scorecardresearch
 

उदयपुर में दूषित पानी पीने से 3 की मौत, 35 बीमार, दहशत में आए लोग

उदयपुर के एक गांव में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 35 लोग बीमार हो गए. बीमारों को इलाज के लिए उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पानी के सैंपल को भी जांच के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
X
दूषित पानी से बीमार लोगों का इलाज करते डॉक्टर
दूषित पानी से बीमार लोगों का इलाज करते डॉक्टर

राजस्थान के उदयपुर में शनिवार को दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग बीमार हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, सूचना पर आनन-फानन में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत खराब कैसे हुई? 

Advertisement

बीमार लोगों को महाराणा भूपाल अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि शनिवार को पोपल्टी गांव में अचानक 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई. इन सभी को उल्टी, दस्त, और पेट दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद इन सभी लोगों को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन 7 से 8 लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: एक मछली खाना महीनेभर दूषित पानी पीने जितना खतरनाक, मिला वो केमिकल जो हजारों साल बाद भी खत्म नहीं होता

जानकारी में ये बात भी सामने आई है कि प्रदूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत भी हो गई. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. मरने वालों में एक बच्चा खजूरी गांव का है. सूचना पर उदयपुर सीएमएचओ बामनिया के साथ चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद सभी लोगों का सैंपल लिया गया. इस दौरान ज्यादातर लोगों में पेट दर्द, उल्टी, दस्त की परेशानी सामने आई.

Advertisement

सैंपल आने के बाद ही सही कारणों का चलेगा पता

सीएमएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया दूषित जल पीने की वजह से ये लोग बीमार पड़े हैं.क्योंकि ये लोग नाले में एक खुली जगह से पानी पीते हैं. ऐसे में बारिश के कारण यहां के पानी के दूषित होने की संभावना ज्यादा है. मौके पर पहुंचकर पानी का भी सैंपल लिया गया है. 

वहीं, इस संबंध में ज़िला कलेक्टर को भी सूचना दे दी गई है. जिसके बाद उपखंड अधिकारी एवं अन्य अधिकारी ने गांव का निरीक्षण किया. फिलहाल चिकित्सकों की टीम लगातार उपचार करने में जुटी हुई है. अब सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि किन कारणों से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत खराब हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement