Udaipur News: राजस्थान का उदयपुर शहर बीजेपी से निलंबित की जा चुकीं नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट को लेकर सुलग उठा है. उदयपुर में धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में एक शख्स (कन्हैयालाल) के आठ साल के बेटे ने नूपुर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके बाद से उसे लगातार धमकियां मिलने लगीं. मंगलवार को दो लोगों ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से बच्चे की पिता की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने कत्ल करने के बाद वीडियो भी जारी किया और उसने खुलेआम इस हत्या को जायज ठहराया. दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उदयपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस पूरी घटना का टाइमलाइन.
उदयपुर घटना को लेकर कब क्या हुआ, जानिए पूरा घटनाक्रम
एसएचओ ने बताया कि दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, जिन्हें अरेस्ट कर लिया गया है. उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या का एक आरोपी मोहम्मद रियाज अंसारी भीलवाड़ा जिले के आसींद का रहने वाला है. उसके पिता जब्बार मोहम्मद लुहार की 2001 में मौत हो गई थी. इसके बाद रियाज अंसारी की उदयपुर में शादी हो गई. इसके बाद 21 वर्षों से वह उदयपुर में ही रह रहा था. हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज अंसारी के 3 भाई अभी आसींद में और 3 भाई अजमेर जिले के विजयनगर में रहते हैं. रियाज अंसारी का भीलवाड़ा से कनेक्शन होने की जानकारी मिलने के बाद आसींद और जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है. घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है, जिसमें एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार व एक एसपी और एडिशनल एसपी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः नूपुर शर्मा को लेकर पोस्ट पर दिनदहाड़े हत्या, आगजनी... आखिर कैसे सुलग उठा उदयपुर, जानें सबकुछ
मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद कुछ लोग नाराज हो गए और दो आरोपियों ने युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है. युवक की हत्या दो मुस्लिम आरोपियों ने तलवार से गला रेत कर की है. इस मामले में आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली. लोगों का कहना है कि हत्यारों को फांसी होनी चाहिए, ताकि ऐसा कृत्य दोबारा न हो. युवक का सिर काटकर की गई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मालदास गली क्षेत्र में दुकानों को बंद कर दिया है.