scorecardresearch
 

मना करने पर भी छेड़छाड़ करता था देवर, तंग आकर भाभी ने कुल्हाड़ी से की हत्या

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में छेड़छाड़ करने वाले चचेरे देवर की भाभी ने कुल्हाणी मारकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी भाभी फरार है.

Advertisement
X
छेड़खानी से तंग आकर भाभी ने की देवर की हत्या
छेड़खानी से तंग आकर भाभी ने की देवर की हत्या

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक महिला ने अपने ही चचेरे देवर की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. बताया जाता है कि देवर घर पर अकेली भाभी से छेड़छाड़ कर रहा था. जिसके बाद उसने देवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी भाभी फरार है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

छेड़छाड़ का विरोध करने पर हुई थी लड़ाई

डूंगरपुर जिले के धंबोला थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया की राजपुर गांव निवासी चंदूलाल पुत्र कालूजी ननोमा ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार को वह मजदूरी करने डूंगरपुर गया था. शाम के समय बहू बसंती देवी पत्नी नरेश ननोमा ने फोन कर बताया कि उसके जेठजी मणिलाल पुत्र कालू और जेठानी लक्ष्मी पत्नी कन्हैयालाल ननोमा मीणा के बीच झगड़ा हो गया है. दोनों घर के आंगन में लड़ झगड़ रहे थे. इसके बाद लक्ष्मी घर में चली गई.

यह भी पढ़ें: पहले ध्यान भटकाया, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार...  होटल में मर्डर का Video देख सिहर जाएंगे

हत्या के बाद से फरार है भाभी

घर में जाकर उसने देखा कि जेठ मणिलाल घर में नीचे पड़े थे और उनके सिर में चोट लगी थी. वहीं, देर रात जब चंदूलाल घर पहुंचा तो उसने देखा कि मणिलाल का शव लक्ष्मी के घर में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास और गांव के अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस फरार भाभी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि चचेरे देवर द्वारा छेड़खानी से तंग आकर उसने यह  कदम उठाया है. फिलहाल आरोपी भाभी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही वजहों के बारे में पता चल पाएगा. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement