scorecardresearch
 

गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाई 18 लाख की कार, मालिक बोला- कंपनी वाले सुन नहीं रहे थे, Video

राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने साढ़े 18 लाख रुपये कीमत की कार खरीदी थी, लेकिन कुछ समय बाद कार बार-बार खराब होने लगी. इससे परेशान होकर युवक ने कंपनी को कॉल किया, लेकिन कंपनी ने टाइमिंग देकर गाड़ी तुरंत ले जाने में भी असमर्थता जता दी. गुस्से में आकर कार मालिक ने गधे से कार को खींचते हुए शोरूम तक पहुंचा दिया.

Advertisement
X
गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाई कार. (Video Grab)
गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाई कार. (Video Grab)

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने कार खरीदी, लेकिन उसमें डेढ़ महीने बाद ही खराबी आ गई. युवक का कहना है कि कार में एक के बाद एक इतनी गड़बड़ी हुईं कि परेशान हो गया. जब वह सगाई की रस्म करने ससुराल पहुंचा तो वहां भी कार खराब हो गई. जब कंपनी को कॉल किया तो वहां भी तुरंत सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद कार को गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाया. इसका वीडियो सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार पूर्बिया ने क्रेटा कार खरीदी थी. कार खरीदने के डेढ़ महीने बाद ही उसमें खराबी आना शुरू हो गई. एक दिन राजकुमार जब इंगेजमेंट में गए थे तो वहां भी कार खराब हो गई. राजकुमार ने कंपनी को कॉल कर जानकारी दी और कार जे जाने को कहा, लेकिन कंपनी ने समय देते हुए तुरंत मौके से कार को ले जाने में असमर्थता जता दी.

यहां देखें वीडियो

शोरूम प्रबंधन के व्यवहार से दुखी होकर किया विरोध

कार शोरूम प्रबंधन के इस व्यवहार से कार मालिक इतना दुखी हो गए कि उन्होंने विरोध का अनूठा तरीका खोज निकाला. राजकुमार ने अपनी नई कार को गधे खिंचवाया और शोरूम पर जा पहुंचे, जहां कंपनी के शोरूम और उनके कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

18.50 लाख रुपये में खरीदी थी क्रेटा कार, डेढ़ महीने बाद हुई खराब

इस मामले को लेकर कार मालिक राजकुमार का कहना है कि उन्होंने क्रेटा कार की सेकेंड टॉप मॉडल करीब 18.50 लाख रुपये में खरीदी थी, लेकिन कार खरीदने के बाद एक से डेढ़ महीने में ही प्रॉब्लम शुरू हो गई. जब कार अपनी इंगेजमेंट में लेकर पहुंचा तो वहां भी कार बंद हो गई. 

राजकुमार ने कहा कि इसके बाद कंपनी को कॉल करके कार ले जाने को कहा, लेकिन कंपनी ने कार ले जाने के लिए सुबह 9 बजे से शाम सात बजे तक का समय बताते हुए असमर्थता जता दी. इसके बाद राजकुमार पूर्बिया दूसरे ही दिन कार को गधे से खिंचवाते हुए शोरूम पर पहुंच गए और शोरूम प्रबंधन के रवैये को लेकर विरोध जताया.

(रिपोर्टः सतीश शर्मा)

Advertisement
Advertisement