scorecardresearch
 

बहस, चाकूबाजी, आगजनी... और उबल पड़ा राजस्थान का उदयपुर, जानिए पूरा विवाद

राजस्थान के उदयपुर में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर शुक्रवार को चाकू से हमला कर दिया था. जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से जिले में धारा 163 लागू कर दिया गया है.

Advertisement
X
छात्र पर हमले के बाद उदयपुर में बवाल
छात्र पर हमले के बाद उदयपुर में बवाल

राजस्थान का उदयपुर शहर शुक्रवार को हिंसा की चपेट में आ गया. जिसके चलते पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है. साथ ही इंटरनेट भी शुक्रवार की शाम से शनिवार की रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, झगड़े में घायल हुए बच्चे का इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थित है. पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा स्कूलों को भी आगामी आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कैसे पूरे शहर में बवाल मच गया...

Advertisement

छात्र पर चाकू से हमले के बाद हुआ बवाल

जानकारी के मुताबिक जिले के एक स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले छात्र पर उसी के सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे छात्र घायल हो गया. घटना की जानकारी शिक्षकों और अन्य स्टाफ को तब लगी, जब वहां शोर मचना शुरू हुआ. जिसके बाद स्टूडेंट्स को आनन-फानन में उदयपुर के एमबी अस्पताल भर्ती कराया गया. 

यह भी पढ़ें: उदयपुर: चाकूबाजी में जख्मी बच्चे की किडनी में दिक्कत, इलाज के लिए बुलाए गए एक्सपर्ट

कई दिनों से दोनों के बीच चल रहा था विवाद

बताया जाता है कि दोनों छात्रों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई थी. हालांकि, इसकी जानकारी शिक्षकों को नहीं थी. इसी बीच शुक्रवार की सुबह एक छात्र बैग में चाकू लेकर पहुंचा और उसने दूसरे पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisement

शिक्षकों ने बताया कि दोनों छात्र पढ़ाई में ठीक थे. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. शिक्षकों को भी इस तरह की घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है. 

घटना से आक्रोशित लोगों ने दोपहर में किया तोड़फोड़

घटना की सूचना लगते ही पूरे शहर में बवाल मच गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दोपहर तक सड़कों पर उतर आई और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान भीड़ ने वहां खड़े वाहनों में आग भी लगा दिया. बवाल बढ़ता देख कई थानों की पुलिस बुला ली गई और स्थिति पर काबू पाया गया. बवाल को देखते हुए शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की रात 10 बजे तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. 

कलेक्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील

उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि चाकूबाजी में घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है. उदयपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी अधिकारियों की प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाये रखने की है. डॉक्टर्स की टीमों की तरफ से घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मुताबिक छात्र के किडनी में कुछ जटिलाएं थीं, जिसके लिए एक्सपर्ट्स डॉक्टर की टीम को बुलाया गया है. 

बीजेपी नेता फूल सिंह मीणा ने की बुलडोजर कार्रवाई की मांग

बीजेपी नेता फूल सिंह मीणा ने आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये घटना दुखद है. उदयपुर ने दंगे का रूप ले लिया है. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए.ऐसे हादसों को रोकना जरूरी है. इस घटना से हम कन्हैयालाल हत्याकांड जैसा उबाल फिर से देख रहे हैं. 

कुवैत से उदयपुर पहुंचे घायल छात्र के पिता

घायल छात्र की मां, दादी और अन्य परिजन अस्पताल में बने मंदिर के सामने बैठकर जान की दुआ मांग रहे हैं. घायल छात्र के पिता शनिवार सुबह कुवैत से उदयपुर पहुंचे हैं और लगातार बेटे के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम ने शुक्रवार की रात छात्र का एक ऑपरेशन किया था. माना जा रहा है कि उसका दूसरा ऑपरेशन शनिवार को दोपहर होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement