scorecardresearch
 

Udaipur Killing: कन्हैयालाल हत्याकांड में 7वीं गिरफ्तारी, NIA ने मास्टरमाइंड के करीबी को दबोचा

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 7वीं गिरफ्तारी की है. NIA ने 31 साल के फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान के उदयपुर का ही रहने वाला है.

Advertisement
X
NIA ने 7वां आरोपी गिरफ्तार किया
NIA ने 7वां आरोपी गिरफ्तार किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उदयपुर मर्डर केस में 7वीं गिरफ्तारी
  • 28 जून को कन्हैयालाल की हुई थी हत्या

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 7वीं गिरफ्तारी की है. NIA ने शनिवार को 31 साल के फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान के उदयपुर का ही रहने वाला है. इससे पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement

आज तक ने पहले ही खुलासा किया था कि कन्हैयालाल की हत्या के मास्टरमाइंड रियाज ने उदयपुर के एक और व्यापारी की हत्या की साजिश रची थी और हत्या का टास्क उदयपुर के रहने वाले फरहाद उर्फ बावला नाम के शख्स को दिया था. रियाज के कहने पर फरहाद शेख ने व्यापारी को पहले धमकी दी थी और बाद में  हत्या करता उसके पहले ही व्यापारी ने उदयपुर छोड़ दिया था जिससे व्यापारी की जान बच गई. 

इसके बाद कन्हैया लाल की हत्या की प्लानिंग की गई. NIA के मुताबिक, फरहाद को कन्हैयालाल की हत्या में एक्टिव रोल रहा है और फरहाद रियाज का करीबी है. उदयपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरहाद शेख पर उदयपुर में कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं, उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. 
 

पाकिस्तान से कनेक्शन पर सस्पेंस बरकरार 
इस घटना को लेकर राजस्थान सरकार और एटीएस ने दावा किया था कि उदयपुर हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन है. सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि हत्या के समय और बाद में गौस मोहम्मद पाकिस्तान में बैठे सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था. इसी ने रियाज अत्तारी का ब्रेनवॉश कर अपने साथ मिलाया था. जबकि एनआईए का कहना था कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपनी कम्युनिटी में हीरो बनना चाह रहे थे. इसमें किसी भी तरह का आतंकी कनेक्शन नहीं है. इसलिए इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में एटीएस ने प्रेस नोट भी जारी किया था, जिसमें कहा था कि कन्हैयालाल हत्याकांड में कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा.

Advertisement

28 जून को हुई थी हत्या 

उदयपुर में 28 जून की दोपहर दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी. बताया गया कि मृतक कन्हैया लाल के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीएम मोदी को भी धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से अरेस्ट कर लिया था और राजस्थान सरकार की ओर से एसआईटी का गठन भी किया गया था. हालांकि बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी थी. 

 
वीडियो बनाकर सिर कलम करने की कही थी बात 

हत्या के आरोपी रियाज मोहम्मद ने 17 जून को ही वीडियो बनाया था और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वह वीडियो शेयर करेगा. सूत्रों के मुताबिक, रियाज भीलवाड़ा के आसींद इलाके का बताया जा रहा है. दूसरे आरोपी का नाम गौस मोहम्मद है. दोनों उदयपुर के खांजीपीर इलाके के रहते थे.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement