उदयपुर में पूर्व मेवाड़ राजपरिवार का संपत्ति विवाद अब सड़क पर आ गया है. सिटी पैलेस के बाहर पथराव हुआ है. दोनों पक्षों के समर्थकों ने पथराव किया है. सिटी पैलेस के बाहर हैंडीक्राफ्ट शोरूम में भी तोड़फोड़ हुई है. इसमें 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग में नाथद्वारा विधायक और राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ का पारंपरिक राजतिलक हुआ, जिसके बाद सिटी पैलेस में धूणी माता के दर्शन का कार्यक्रम था. लेकिन सिटी पैलेस के गेट बंद होने और पुलिस की बैरिकेडिंग ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया.
राजतिलक के बाद समर्थकों का काफिला सिटी पैलेस पहुंचा, जहां पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. समर्थकों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने तीन गाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति दी, लेकिन समर्थक 10 गाड़ियों के साथ एंट्री पर अड़े रहे. इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी किया गया.
राजपरिवार का संपत्ति विवाद सड़क पर आया
विश्वराज सिंह ने इस विवाद पर कहा, रीत निभाने से रोकना गलत है. भगवान एकलिंगनाथ की कृपा पूरे मेवाड़ पर बनी रहे. राजतिलक कार्यक्रम 452 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा था. सलूंबर के रावत देवव्रत सिंह ने 21 तोपों की सलामी के साथ खून से तिलक लगाकर विश्वराज सिंह को गद्दी पर बैठाया.
सिटी पैलेस में एंट्री को लेकर विवाद बढ़ा
यह प्रतीकात्मक राजतिलक समारोह मेवाड़ की ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा है. संपत्ति विवाद की वजह से सिटी पैलेस में एंट्री को लेकर विवाद बढ़ा. सिटी पैलेस वर्तमान में अरविंद सिंह मेवाड़ के अधीन है, जो दिवंगत भगवत सिंह मेवाड़ की वसीयत के आधार पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. ट्रस्ट ने विश्वराज सिंह के प्रवेश को अनाधिकृत बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. विश्वराज सिंह वर्तमान में नाथद्वारा विधायक हैं और उनकी पत्नी महिमा सिंह राजसमंद सांसद हैं.