उदयपुर चाकूबाजी में घायल हुए लड़के की हालत अब भी स्थिर है, लेकिन लड़के की किडनी का न काम करना अभी चिंता का विषय बना हुआ है. डॉक्टर यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़के के शरीर में संक्रमण न फैले. डॉक्टरों की स्पेशल टीम लड़के की निगरानी कर रही है. जिस अस्पताल में लड़के का इलाज चल रहा है, वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
घायल छात्र के परिजनों को शेयर किया गया डॉक्टरों का नंबर
मामले में उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि परिवार में भ्रम की स्थिति थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती बच्चे की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें ताजा जानकारी दे दी गई है. बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है. परिवार को चिकित्सा अधिकारियों के नंबर दिए गए हैं, ताकि वे जब चाहें उनसे कुछ भी पूछ सकें. परिवार के सदस्य किसी अफवाह के आधार पर अस्पताल के बार एकत्रित हो गए थे. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: छात्रों के विवाद से उदयपुर में हालात तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा भी बंद
बुलडोजर कार्रवाई पर मायावती ने सरकार पर बोला हमला
उदयपुर प्रशासन की तरफ से शनिवार को उस घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया, जिस घर में आरोपी छात्र का परिवार किराए पर रहता था. बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के उदयपुर में दो स्कूली बच्चों के आपसी झगड़े के कारण वहां हुई हिंसा को रोक पाने में विफल राज्य सरकार ने कथित आरोपी बच्चे का मकान बताकर उसको बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.
जिस तरह से बुलडोजर कार्रवाई हुई है, कानून राज नहीं लगता है. मामले में माननीय कोर्ट को ज़रूर संज्ञान लेना चाहिए. मायावती ने लिखा देश में भाजपा शासित राज्यों में खराब कानून-व्यवस्था पर पर्दा डालने और उस पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिए जो राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाईयां की जारी हैं वह अनुचित है. सरकार कानून का निष्पक्षता से पालन करे, उसका रखवाला बनकर कार्य करे तो बेहतर.
चाकूबाजी की घटना के बाद पूरे शहर में हो गया था बवाल
चाकूबाजी की घटना से पूरे शहर में बवाल हो गया था. जैसे ही छात्र के घायल होने की खबर लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई. इस दौरान भीड़ ने बाहर खड़े वाहनों में आग भी लगा दी. हालांकि सूचना लगते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया.