scorecardresearch
 

उदयपुर चाकूबाजी घटना में प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर

उदयपुर में चाकूबाजी घटना में गंभीर रूप से घायल हुए छात्र का इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं, प्रशासन ने अब आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चला दिया है.

Advertisement
X
उदयपुर चाकूबाजी घटना में आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर
उदयपुर चाकूबाजी घटना में आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर

उदयपुर में चाकूबाजी घटना के आरोपी के घर को प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए खांजीपीर की दीवानशाह कॉलोनी में बने आरोपी के अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया है. जिस वक्त बुलडोजर चला, उस वक्त भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा. बताया जाता है कि आरोपी का परिवार इस घर में किराए पर रह रहा था.

Advertisement

अभी भी नाजुक बनी है छात्र की हालत

चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. जिस अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है, वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 

udaipur case
वाहनों में लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी

बताया जाता है कि घटना शुक्रवार को सुबह हुई थी. वहीं, इससे पहले दोनों छात्रों की कुछ दिन पहले बहस भी हुई थी. शुक्रवार को छात्र बैग में चाकू लेकर पहुंचा और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी स्कूल स्टाफ को तब लगी, जब क्लास में शोर शुरू हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

घटना की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में सड़कों पर आ गई थी भीड़

Advertisement

घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई और बाहर खड़े वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. साथ ही भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दिया. जिससे पूरे शहर में अराजकता फैल  गई. इसके बाद सूचना लगते ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया. 

udaipur case
बाहर खड़े वाहनों में भीड़ ने लगाई आग

इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए जिले में इंटरनेट को शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है. पूरे जिले में धारा 163 भी लागू कर दी गई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement