राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसी बीच राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस जघन्य अपराध की आलोचना करते हुए दोषियों को चार दिन में फांसी देने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, इस घटना से मेरा खून खौल रहा है.
आज तक से बातचीत में गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, मैं कल से गुस्से से उबल रहा हूं. इनको तुरंत ठोक देना चाहिए. चार दिन के अंदर इन्हें फांसी पर लटकाया जाए. उन्होंने कहा, ये तालिबान नहीं है. एक आदमी को घेरकर इस तरह मारा जा रहा है. ऐसे लोगों को ठोकने की जरूरत है.
'ऐसे लोगों को ठोक देना चाहिए'
खाचरियावास ने कहा, अगर कोई इस तरह किसी को घेरकर मारता है, तो हमें उसे बचाना चाहिए. साथ ही दोषियों को ठोकना चाहिए. उन्होंने कहा, अगर कोई मेरे ऊपर हमला करता है, तो पुलिस क्या करेगी, या जो मेरे साथ खड़े लोग क्या करेंगे. अगर हम उन्हें नहीं ठोकेंगे तो वे मुझे मार देंगे. पुलिस को इन लोगों को ठोक देना चाहिए.
प्रताप सिंह ने कहा, कन्हैया लाल पर हमला करने वालों के हथियार देखो. इनका चेहरा देखकर लगता है कि जैसे ये लोग अफगानिस्तान से आए हैं. मेरा खून खौल रहा है. कोर्ट ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाएगा.
पुलिस ने मामले को हल्के में लिया
खाचरियावास ने माना है कि राजस्थान पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया है. उन्होंने कहा, इस मामले में पुलिस की ओर से कोई गलती हुई है, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी. ये जांच का विषय है. यह बात सीएम गहलोत भी कह चुके हैं. इतनी बड़ी घटना को हल्के में लिया गया है, सब नपेंगे.
सभी को एक होने की जरूरत
प्रताप सिंह ने कहा, चाहें भारत सरकार हो या राजस्थान सरकार, ये हालात जो पैदा हुए हैं, यहां हमें कांग्रेस बीजेपी से ऊपर उठकर सख्त होने की जरूरत है. चाहें नूपुर शर्मा का मामला हो, चाहें ये मामला हो, हम सबको आगे आकर एक होकर इस तरह की घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कोई भी सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती. यहां तालिबानी सोच नहीं चलेगी. ये लोग इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं. इन लोगों की बहादुरी निकल जाएगी. ये कायर हैं. इन्हें सजा मिलेगी.