scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur killing: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को उदयपुर लेकर आई राजस्थान पुलिस

शरत कुमार | नई दिल्ली | 30 जून 2022, 12:08 AM IST

Udaipur tailor Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा है. रियाज और मोहम्मद गौस ने टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि ये इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. वीडियो में दोनों पीएम मोदी को भी धमकी देते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक टेलर कन्हैयालाल (फाइल फोटो) मृतक टेलर कन्हैयालाल (फाइल फोटो)

Udaipur tailor Murder Case update: राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या के अगले दिन जगह-जगह प्रदर्शन हुए. दिल्ली के जंतर-मंतर पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध-प्रदर्शन किया. हत्यारे कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे.

टेलर की हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया था. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया है. उधर, इस हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए. इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. बताया जा रहा है कि टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

9:28 PM (2 वर्ष पहले)

आरोपियों को उदयपुर लेकर आई पुलिस

Posted by :- akshay shrivastava

कन्हैयालाल की हत्या में शामिल दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को राजस्थान पुलिस उदयपुर लेकर आ गई है. उदयपुर जिले के चार थानों को अलर्ट किया गया है. शहर के सुखेर, हिरणमगरी और फतेहनगर थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उन्हें किसी भी थाने में लेकर जाया जा सकता है.

8:21 PM (2 वर्ष पहले)

उदयपुर हत्याकांड इंटेलिजेंस की विफलता, बोले CM के सलाहकार

Posted by :- akshay shrivastava

मुख्यमंत्री आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक में निर्दलीय विधायक और CM के सलाहकार संयम लोढ़ा खुलकर अपनी बात रखी. संयम लोढ़ा ने कहा इस पूरे मामले में इंटेलिजेंस की बड़ी विफलता सामने आई है. समय पर सूचना मिलने के बावजूद इस प्रकरण को हल्के में लिया गया. हालांकि, संयम लोढ़ा ने CM के SIT के गठन के कदम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस मामले को स्पेशल केस मानकर मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और परिजन को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. बैठक में मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी. संयम लोढ़ा ने बताया कि जल्द ही सरकारी आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

6:52 PM (2 वर्ष पहले)

उदयपुर हत्याकांड पर सर्वदलीय बैठक शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

उदयपुर हत्याकांड पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक शुरू हो गई है. इसमें 7 राजनैतिक दलों के नेता मौजूद हैं.

6:40 PM (2 वर्ष पहले)

सर्वदलीय बैठक में शामिल हो रहे प्रतिनिधियों के नाम

Posted by :- akshay shrivastava

उदयपुर हत्याकांड के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें भाजपा से अरुण चतुर्वेदी और रामलाल शर्मा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय लोकदल से सुभाष गर्ग, रालोपा अध्यक्ष पुखराज, सीपीआई (एम) के सचिव अमराराम और बलवान पूनियां, सीपीआई के सचिव नरेन्द्र आचार्य, किसान महापंचायत से रामपाल जाट, श्रीगंगानगर के विधायक राजकुमार गौड़, सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढा शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
5:23 PM (2 वर्ष पहले)

उदयपुर हत्याकांड से यूपी में भी अलर्ट, जुलूस निकालने पर लगी रोक

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट पर है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, 'उदयपुर की घटना की आड़ में कोई भी जुलूस निकालना प्रतिबंधित किया गया है. कोई भी संगठन ज्ञापन देना चाहता है तो उसके दफ्तर जाकर हमारे अधिकारी ज्ञापन ले लेंगे. कल रात से ही ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है.

सूचना देने पर घर आकर ज्ञापन लेगी यूपी पुलिस, उदयपुर हत्याकांड के बाद उठाया कदम

 

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

जमीयत प्रमुख मौलाना मदनी ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की

Posted by :- akshay shrivastava

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने निंदा की है. उन्होंने इसे दुखद, गैर-इस्लामी और अमानवीय बताते हुए कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. मलेशिया में मौजूद मौलाना अरशद मदनी ने राजस्थान के उदयपुर में पैगम्बर के नाम पर होने वाली हत्या की निंदा करते हुए कहा कि है जिस तरह हम जगह-जगह मॉब लिंचिंग के खिलाफ थे. इसी तरह हम इस अमानवीय कृत्य को भी शांति व्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक समझते हैं. यह देश के संविधान और हमारे धर्म के खिलाफ है. हम हर व्यक्ति के लिए कानून को अपने हाथ में लेने के सदैव विरोधी रहे हैं. मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि देश के शक्तिशाली व्यक्तियों की खामोशी और अपमान करने वालों की गिरफ्तारी का न होना वह कारण हैं, जिन्होंने सारी दुनिया में देश की छवि को खराब किया है. इससे ही शांति व्यवस्था को आग लगी है. हम एक बार फिर सरकार से कहते हैं कि जिन लोगों ने पैगम्बर का अपमान किया है उनको फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

4:07 PM (2 वर्ष पहले)

राजसमंद में तनाव, पुलिस और प्रदर्शनकारी भिड़े

Posted by :- akshay shrivastava

उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य में हालात तनावपूर्ण हैं. इस बीच बुधवार को राजसमंद जिले के भीम कस्बे में प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने धारदार हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए.

उदयपुर हत्याकांड पर राजसमंद में तनाव, पुलिस और प्रदर्शनकारी भिड़े, कांस्टेबल गंभीर

3:30 PM (2 वर्ष पहले)

उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों पर लगा UAPA एक्ट

Posted by :- akshay shrivastava

उदयपुर हत्याकांड में डीजीपी ने कहा कि इस वारदात को टेरर एक्ट मानते हुए UAPA act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनके ट्रांस बार्डर कनेक्शन की जांच की जा रही है. डिजिटल एविंडेंस की भी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि समझौता करा दिया गया, जबकि पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी. कल एसआई को ससपेंड कर दिया गया. आज एसएचओ को ससपेंड किया है. 2014 में गौस कराची गया था दावते इस्लामी में. कानपुर में दावते के लोग एक्टिव हैं, दिल्ली और मुंबई में उसका दफ्तर है.

3:08 PM (2 वर्ष पहले)

जामा मस्जिद के इमाम बोले- यह इस्लाम के खिलाफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने उदयपुर में टेलर की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, यह काम न सिर्फ कायरता का है, बल्कि इस्लाम के खिलाफ भी है. 

 

Advertisement
3:02 PM (2 वर्ष पहले)

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को तोहफा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गहलोत सरकार ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के मामले में आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये जानकारी दी. 

2:44 PM (2 वर्ष पहले)

अशोक गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि ये बैठक शाम 5 बजे बुलाई गई है. इससे पहले बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

2:14 PM (2 वर्ष पहले)

दूसरे देशों के संपर्क में आरोपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अशोक गहलोत ने कहा, उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. 

1:50 PM (2 वर्ष पहले)

NIA ने मामला किया दर्ज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में जांच करेगी. NIA ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. 
 

1:22 PM (2 वर्ष पहले)

कपिल मिश्रा ने कार्यक्रम टाला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को जंतर मंतर पर कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में कपिल मिश्रा ने अपना कार्यक्रम टाल दिया है. उन्होंने कहा, हम कानून व्यवस्था के लिए चुनौती नहीं खड़ी करना चाहते , हमारी प्राथमिकता कन्हैया जी के परिवार को मदद देना हैं. आतंक के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जनजागरण के कार्यक्रम की घोषणा कल करेंगे. 

Advertisement
1:14 PM (2 वर्ष पहले)

कन्हैया लाल की हत्या के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार- बीजेपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कल की जो उदयपुर में घटना हुई है एक आतंकी हमले में कन्हैया लाल की गर्दन काट दी गई, निर्मम हत्या कर दी गई. पूरे देश में रोष है, और सुरक्षा की चिंता भी है. बीजेपी सबसे शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करती है. पूरा देश और बीजेपी कन्हैया लाल के परिवार के साथ है. राजस्थान सरकार ने पिछले साढ़े 3 साल में जो कार्यवाही की है इस घटना के लिए पूरी तरफ वो जिम्मेदार हैं. इन संगठनों के साथ राजस्थान सरकार ने हमेशा नरमी बरती. इसी घटना में पहले कन्हैया लाल की गिरफ्तारी हुई. बाद में उसको जब धमकी मिली तो उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी लेकिन उसको सुरक्षा नहीं दी गई. 

राज्यवर्धन राठौर ने कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्या कह रहे हैं. जब कोई हत्या करते वक्त वीडियो बनाता है और उसे जारी करता है ये किसी जमीनी विवाद में नहीं होता. ये हत्याकांड नही आतंकी हमला है.  ये देश और समाज को आतंकित करने की घटना है. ये पहली घटना नही है. बूंदी की घटना में मौलाना के गर्दन काटने की बात करने का वीडियो आता है, उसमें पुलिस भी दिख रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
 

11:58 AM (2 वर्ष पहले)

कन्हैया लाल के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
11:57 AM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तानी संगठन का हो सकता है हाथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथी संगठन के स्लीपर सेल द्वारा इस आतंकी कृत्य को अंजाम दिया गया. पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल 10 लोगों से पूछताछ की जा रही है. 

11:52 AM (2 वर्ष पहले)

'चार दिन में फांसी पर लटकाया जाए'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, मैं कल से गुस्से से उबल रहा हूं. इनको तुरंत ठोक देना चाहिए. चार दिन के अंदर इन्हें फांसी पर लटकाया जाए. 

11:49 AM (2 वर्ष पहले)

कपिल मिश्रा ने कन्हैया लाल के परिवार के लिए 40 लाख रुपए जुटाए

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कन्हैया लाल के परिवार की आर्थिक मदद के लिए फंड जुटाया है. अभी तक कन्हैया लाल के परिवार के लिए 40 लाख रुपए इक्कठे हो चुके हैं. 

Advertisement
11:38 AM (2 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है. किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की गहन जांच की जाएगी. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने अधिकारियों को सख्ती से उदयपुर मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं. (इनपुट- (मुनीष पांडे )

11:00 AM (2 वर्ष पहले)

उदयपुर में हत्या की पूरी टाइमलाइन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

Udaipur killing: 11 जून को पहली FIR, 28 को मर्डर... जानिए 19 दिन में कब क्या-क्या हुआ
 

10:44 AM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में घर पहुंचेगा शव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कन्हैयालाल का शव थोड़ी देर में अस्पताल से उनके घर पहुंचेगा. यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

10:14 AM (2 वर्ष पहले)

हत्या में 20-25 लोगों का ग्रुप शामिल- परिजन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उदयपुर के महाराना भोपाली हॉस्पिटल में कन्हैयालाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. हॉस्पिटल के बाहर कन्हैयालाल के परिजन भी मौजूद हैं. परिजनों का कहना है कि कन्हैयालाल की हत्या में 20-25 लोगों का ग्रुप शामिल है. उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. 

9:40 AM (2 वर्ष पहले)

गहलोत बोले- अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि घटना जघन्य है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. हमने एसआईटी का गठन कर दिया है और एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. मैं अभी जयपुर जा रहा हूं वहां पर जाकर मीटिंग करूंगा, जिन लोगों ने मारा है उन लोगों का क्या प्लान था, क्या षड्यंत्र थे. उनके किसी से कोई लिंक तो नहीं हैं. कोई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठन से लिंक तो नहीं हैं. इन सब विषयों पर जांच की जा रही है. यह घटना मामूली नहीं है. अनुभव कहता है कि बिना किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश के घटना नहीं हो सकती. 
 

Advertisement
9:14 AM (2 वर्ष पहले)

पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पूछताछ अभी भी जारी है. 

8:42 AM (2 वर्ष पहले)

कन्हैयालाल का कुछ देर में होगा पोस्टमार्टम 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुलिस प्रशासन ने कन्हैया लाल के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है. कुछ देर में कन्हैयालाल का पोस्टमार्टम किया जाएगा. डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल मॉर्चरी पहुंच गए हैं. डीआईजी गोयल ने कहा शहर में शान्ति है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस के उच्च अधिकारी भी उदयपुर पहुंचे हैं. (इनपुट- धीरज रावल)

8:36 AM (2 वर्ष पहले)

आरोपियों के कनेक्शन तलाश रहीं जांच एजेंसियां

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उधर, एनआईए की चार सदस्यीय टीम को उदयपुर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि NIA के सीनियर रैंक के अधिकारियों की टीम उदयपुर भेजी गई है. IB के अधिकारी केद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर सभी एंगल पर जांच कर रहे हैं. इस मामले मे जेहादी ग्रुप के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है. रेडिकल ग्रुप के संबंध क्या ग्लोबल टेरर ग्रुप से है? इस पर भी जांच हो रही है. कुछ दिन पहले अलकायदा ने धमकी भी दी थी कि कई बड़े शहरों में हमले होंगे. इस एंगल से भी जांच की जा रही है. 
 

8:35 AM (2 वर्ष पहले)

कन्हैयालाल ने 6 दिन बाद खोली थी दुकान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कन्हैयालाल की उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है. कन्हैया लाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाले थे. लंबे समय से कन्हैयालाल मालदा स्ट्रीट में टेलर का काम करते थे. 6 दिनों से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी. और मंगलवार को जब कन्हैया ने दुकान खोली तो हत्यारों ने कपड़े सिलवाने के बहाने उसकी निर्मम हत्या कर दी. कन्हैयालाल के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. 
 

8:35 AM (2 वर्ष पहले)

कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे हत्यारे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारे कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे. मौका पाकर एक ने टेलर कन्हैयालाल पर हमला कर दिया. जबकि दूसरा वहां खड़े होकर वीडियो बनाता रहा. इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली. हत्यारों का कहना है कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इसे अंजाम दिया.  

Advertisement
8:34 AM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की संस्था है दावते इस्लामी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दावते इस्लामी पाकिस्तान के कराची से चलने वाली चैरिटी के नाम पर बनी संस्था है. यह दुनिया भर में सुन्नी कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं. इसके लिए दुनिया भर में ऑनलाइन कोर्स चलाए जाते हैं.

8:33 AM (2 वर्ष पहले)

दावते इस्लाम से जुड़े हैं आरोपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज और मोहम्मद गौस मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन दावते इस्लाम से जुड़े हैं. रियाज उदयपुर के खाजिपिर में रहकर मस्जिद में खिदमत का काम करता था. गौस राजसमंद के भीम का रहनेवाला है. यह वेल्डिंग और प्रोपर्टी का काम करता था. दोनों आरोपी दावते इस्लामी के ऑनलाईन कोर्स से जुड़े थे. 

Advertisement
Advertisement