राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारे कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे. मौका पाकर एक ने टेलर कन्हैयालाल पर हमला कर दिया. जबकि दूसरा वहां खड़े होकर वीडियो बनाता रहा. इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली. हत्यारों का कहना है कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इसे अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी वेल्डिंग का काम करते थे.
कौन थे कन्हैयालाल?
कन्हैयालाल की उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है. कन्हैया लाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाला था. लंबे समय से कन्हैयालाल मालदा स्ट्रीट में टेलर का काम करते थे. 6 दिनों से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी. और मंगलवार को जब कन्हैया ने दुकान खोली तो हत्यारों ने कपड़े सिलवाने के बहाने उसकी निर्मम हत्या कर दी. कन्हैयालाल के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं.
3 हफ्ते पहले हुए थे गिरफ्तार
कन्हैयालाल ने कुछ हफ्ते पहले नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखी थी. 10 जून को उनके पड़ोसी नाजिम ने कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया था. कन्हैयालाल को जमानत मिलने के बाद से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थीं. उन्होंने 15 जून को पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
क्या करते हैं आरोपी?
बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी रियाज और मोहम्मद गौस उदयपुर में रहते हैं. रियाज उदयपुर के खाजिपिर में रहकर मस्जिद में खिदमत का काम करता था. गौस राजसमंद के भीम का रहनेवाला है. यह वेल्डिंग और प्रोपर्टी का काम करता था. दोनों आरोपी पाकिस्तानी संगठन दावते इस्लामी के ऑनलाईन कोर्स से जुड़े थे. आरोपी मोहम्मद रियाज भीलवाड़ा के आसीन्द का रहने वाला है. रियाज के 10 भाई-बहन हैं. रियाज अपने पिता जब्बार लुहार के निधन के बाद 2001 में उदयपुर आकर रहने लगा.
आरोपियों के कनेक्शन तलाश रहीं जांच एजेंसियां
उधर, एनआईए की चार सदस्यीय टीम को उदयपुर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि NIA के सीनियर रैंक के अधिकारियों की टीम उदयपुर भेजी गई है. IB के अधिकारी केद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर सभी एंगल पर जांच कर रहे हैं. इस मामले मे जेहादी ग्रुप के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है. रेडिकल ग्रुप के संबंध क्या ग्लोबल टेरर ग्रुप से है? इस पर भी जांच हो रही है. कुछ दिन पहले अलकायदा ने धमकी भी दी थी कि कई बड़े शहरों में हमले होंगे. इस एंगल से भी जांच की जा रही है.
इनपुट- धीरज रावल