scorecardresearch
 

भतीजी की बारात आने से पहले हार्ट अटैक से चाचा की मौत, मातम के बीच हुई शादी, विदाई के समय दादी ने भी तोड़ा दम

राजस्थान के बूंदी जिले (Bundi) में भतीजी की बारात आने से पहले उसके चाचा की हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई. इसके बाद गमगीन माहौल के बीच दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. इसके बाद जब दुल्हन की विदाई हो गई तो उसकी दादी ने भी दम तोड़ दिया. शादी वाले घर में दो मौतों से कोहराम मच गया.

Advertisement
X
मातम के बीच हुईं शादी की रस्में. (Representational image)
मातम के बीच हुईं शादी की रस्में. (Representational image)

राजस्थान के बूंदी में एक परिवार में शादी की शहनाई बज रही थी. सभी बारात के आने का इंतजार कर रहे थे. दूल्हा दुल्हन के घर पहुंचता, इससे पहले ही दुल्हन के चाचा गोविंद लाल की हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई. इससे पूरा परिवार सदमे में आ गया. इसके बाद बारात आ गई तो मातम के बीच दूल्हा-दुल्हन (groom bride) ने सात फेरे लिए और विवाह की रस्में पूरी कीं.

Advertisement

शादी की रस्मों (wedding rituals) से पहले ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लोगों का कहना है कि शादी की शुभ घड़ी में शव घर में रखना ठीक नहीं था. इसी को लेकर परिवार ने निर्णय लिया कि विवाह की रस्में पूरी करने से पहले गोविंद लाल के शव का अंतिम संस्कार किया जाए.

बहते आंसुओं के बीच पूरी की गईं शादी की रस्में

दरअसल, बूंदी के लाखेरी की रहने वाली राधिका की शादी थी. परिवार में खुशियों का माहौल था. सब लोग नाच गा रहे थे. बारात आने वाली थी, तभी राधिका के चाचा को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. इसके बाद राधिका की बारात शंकरपुर से आई तो घर में बहते आंसुओं के साथ शादी की रस्में पूरी कराई गईं. 

दुल्हन की विदाई के बाद दादी ने भी तोड़ दिया दम

Advertisement

इस दौरान दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल था. पूरा परिवार सदमे में था. विवाह की रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन को विदा कर दिया गया. इसी बीच दुल्हन की दादी 90 वर्षीय मंगली बाई की भी मौत हो गई. शादी वाले घर में दो मौतों के बीच कोहराम मच गया. जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां महिलाएं अपनों को खोने के गम में बिलख रही थीं. (रिपोर्टः भवानी सिंह)

Live TV

Advertisement
Advertisement