राजस्थान के जयपुर में आवारा पशुओं से हर कोई परेशान है. इसके लिए ग्रेटर नगर निगम ने कई अभियान शुरू किए हैं. इतना ही नहीं आम नागरिक भी जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक क्लिक में इसकी शिकायत कर सकते हैं. लेकिन निगम की वेबसाइट पर आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए दिए गए अनोखे विकल्प की खूब चर्चा हो रही है.
वहीं, सोशल मीडिया पर कुत्ते, बंदर और सूअर पकड़ने के लिए दिए गए विकल्प 'X' पर यूजर्स कटाक्ष कर रहे हैं. इसके साथ ही वे वेबसाइट डेवलपर पर भी कटाक्ष कर रहे हैं. दरअसल, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवारा पशु शिकायत श्रेणी की नई शिकायत में दिए गए 4 विकल्प सुर्खियों में हैं.
इसमें उपश्रेणी शिकायतों की अलग-अलग श्रेणियों में 'बहुत सारे कुत्ते हैं, बहुत सारे बंदर हैं, बहुत सारे सूअर हैं और कुत्ते पागल हो गए हैं, हमें उन्हें पकड़ना है' जैसे विकल्प दिए गए हैं. ताकि शहर के लोग अगर इन आवारा पशुओं से परेशान हैं, तो वे शिकायत कर सकें. लेकिन अब शिकायतों के लिए वेबसाइट के अनूठे विकल्प की चर्चा ज्यादा हो रही है.
इनके स्क्रीनशॉट्स लेकर यूजर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. इसे खूब शेयर भी किया जा रहा है. हालांकि, जब वेबसाइट पर शिकायत कैटेगरी को खंगाला गया, तो कई ऐसे विकल्प मिले जो आम लोगों की बोलचाल की भाषा में लिखे हैं.
मामले में मेयर ने कही ये बात
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर का कहना है, 'निगम का उद्देश्य जयपुर शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करना है. वेबसाइट पर इस तरह के विकल्प देने से शिकायतकर्ता को शिकायत करने में आसानी होती है. ताकि निगम की टीम समय पर जाकर आवारा पशुओं को रेस्क्यू कर सकें.' हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को लेकर मेयर ने कहा कि वेबसाइट पर इस तरह के विकल्प सिर्फ ऑनलाइन शिकायतों के लिए दिए गए हैं. भले ही यह अनोखा हो लेकिन बात आम जनता तक पहुंच रही है. इस बहाने लोग भी शिकायत करने के लिए जागरूक होंगे.