राजस्थान में बांसवाड़ा जिले की आनंदपुरी तहसील क्षेत्र में हुई शादी सुर्खियों में है. यहां एक दुल्हे ने दो दुल्हनों संग एक साथ सात फेरे लिए. इस दौरान दूल्हा और दोनों दुल्हन के परिजन भी मौजूद रहे. शादी समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान सभी की जुबां पर इस शादी के ही चर्चे थे.
दरअसल, आंबादरा गांव निवासी नरेश ने खंडेरा गांव दुल्हन रेखा रोत और सेरारावाला गांव की अनीता डामोर के साथ एक ही मंडप के नीचे शादी की. दोनों के साथ उसने सात फेरे लिए. उसने शादी के निमंत्रण कार्ड पर दोनों युवतियों के नाम (नरेश संग रेखा और अनीता) भी लिखवाए थे.
गांव में देखने को मिला उत्सव जैसा माहौल
ये शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई. शादी में तीनों परिवार के लोगों के साथ ही रिश्तेदार और ग्रामीण शामिल हुए. गांव में इस तरह की ये पहली शादी थी. इसलिए अनोखी शादी से पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे को कंधे पर बैठाकर पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाकर खुशी के गीत गाए.
रेखा और अनीता भी मजदूरी करती थीं
सभी ने जमकर डांस किया. महिलाओं ने मांगलिक गीत गाए. दुल्हन पक्ष की ओर से सभी रस्में खुशी के साथ पूरी की गईं. बता दें कि दूल्हा नरेश गुजरात में मजदूरी करता है. रेखा और अनीता भी वहां मजदूरी करती थीं. इसी दौरान नरेश की रेखा और अनीता से मुलाकात हुई. इसके बाद उसने दोनों से शादी करने का फैसला किया.
इसके बाद तीनों परिवारों की सहमति और समाज की रस्म-ओ-रिवाज के साथ शादी हुई. यह अनोखी शादी इलाके ही नहीं बल्कि जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि इस तरह की शादी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी.