राजस्थान में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में राजस्थान की सियासत गर्मा गई है. सत्ताधारी कांग्रेस में गुटबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी सियासत के केंद्र में आ गई हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाल ही में पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के विरोध में एक दिन का उपवास किया था.
सचिन पायलट ने उपवास का ऐलान करते हुए अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सिंधिया के बीच सांठगांठ के आरोप लगाए थे. इसे लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सचिन पायलट पर हमला बोला है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि कई लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि कई लोग ये झूठ फैला रहे हैं कि उनकी मिलीभगत है. वसुंधरा राजे सिंधिया ने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसे लोगों के साथ सांठगांठ कैसे संभव है जिनकी विचारधारा और सिद्धांत हमसे मेल नहीं खाते. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ स्थित जम्भेश्वर मंदिर में उन्होंने कहा कि साजिश के तहत झूठ फैलाया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने ये भी कहा कि दूध और नींबू का रस कभी मिल सकते हैं क्या? उन्होंने नाम लिए बिना सचिन पायलट पर निशाना साधा और कहा कि झूठे आरोप लगाए बिना कुछ लोगों को चैन नहीं मिलता. वसुंधरा राजे ने तंज करते हुए कहा कि नए-नए नेताओं में अहंकार आ जाता है. नए नेताओं को हल्दी की गांठ क्या मिल जाती है, वे खुद को पंसारी समझने लगते हैं.
गहलोत सरकार पर भी बरसीं वसुंधरा
वसुंधरा राजे सिंधिया ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप को लेकर तंज करते हुए कहा कि जहां बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता, वहां महंगाई कैसे कम होगी. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लगाना ही है तो सरकार भ्रष्टाचार राहत कैंप लगाए, महंगाई अपने आप कम हो जाएगी.
सचिन पायलट ने क्या कहा था
गौरतलब है कि सांठगांठ को लेकर वसुंधरा राजे का ये बयान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर पलटवार माना जा रहा है. दरअसल, सचिन पायलट ने बीजेपी की सरकार के समय कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार की निष्क्रियता के विरोध में उपवास किया था. पायलट ने इस उपवास का ऐलान करते हुए अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के बीच सांठगांठ का सवाल उठाया था.
सचिन पायलट ने पिछले हफ्ते अपने दिनभर के उपवास का ऐलान करते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार को भ्रष्टाचार के इन मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि सरकार की निष्क्रियता से लोग ये मान लेंगे कि कोई मिलीभगत है. वसुंधरा राजे ने सचिन पायलट के इसी बयान पर पलटवार किया और नाम लिए बिना जमकर हमला बोला.