राजस्थान के जयपुर में सोशल मीडिया के लिए रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया. मालवीय नगर स्थित जीटी मॉल के पास दो युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे, लेकिन तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और दूसरी बाइक से टकरा गए. टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.
जानकारी के मुताबिक, दो युवक तेज रफ्तार में बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे. वे लगातार सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बगल से जा रही दूसरी बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- बुलेट पर बैठकर Reel बना रहे थे युवक, पीछे से तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर, बिजनौर में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
देखें वीडियो...
हादसे का वीडियो मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे और अचानक संतुलन खो बैठते हैं. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवकों को अस्पताल पहुंचाया.