scorecardresearch
 

जोधपुर: बोरवेल से निकलने लगी रहस्यमयी गैस... आग पकड़ने से ग्रामीणों में सनसनी, Video

जोधपुर के तालो का बेरा गांव में एक बंद बोरवेल से गैस निकलने पर माचिस जलाने पर आग पकड़ने की घटना ने ग्रामीणों को हैरान कर दिया. घटना के बाद बोरवेल बंद कर दिया गया है. गैस का स्रोत स्पष्ट नहीं है और प्रशासनिक जांच अभी शुरू नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

राजस्थान के जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा गांव में एक बोरवेल से गैस निकलने का मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीणों को चौंका दिया है. गैस की गंध और उसके हवा में आग पकड़ने की घटना के बाद यह विषय पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बन गया है. हालांकि, इस मामले की पुख्ता जांच के लिए अभी वहां कोई सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तालो का बेरा गांव के किसान अन्नाराम देवड़ा के खेत में लगभग 15 साल पुराना एक बोरवेल है, जो लंबे समय से बंद पड़ा था. हाल ही में अन्नाराम के बेटे महेंद्र ने इस बोरवेल को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए साफ-सफाई का काम शुरू किया. सोमवार को जब बोरवेल में पंप लगाने से पहले कैमरे की मदद से अंदर की स्थिति जांची गई, तो जो तस्वीरें सामने आईं, वे चौंकाने वाली थीं.

ये भी पढ़ें- न्यू ईयर से पहले ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, जोधपुर में पकड़ा गया 506 किलो गांजा, दो गिरफ्तार

कैमरे में देखा गया कि बोरवेल के अंदर से गैस उबल रही थी. कैमरा बाहर निकालने पर वहां गैस की गंध महसूस हुई. स्थिति को समझने के लिए महेंद्र ने माचिस जलाकर परीक्षण किया और जैसे ही माचिस की तिली जलाई, तो गैस ने तुरंत आग पकड़ ली. यह देख वहां मौजूद ग्रामीण हैरान रह गए. घटना की खबर तेजी से गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैल गई.

Advertisement

देखें वीडियो...

 

वहीं, लोग बड़ी संख्या में इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए बोरवेल के पास जमा होने लगे. हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि बोरवेल से कौनसी गैस निकल रही है और क्या यह प्राकृतिक गैस का स्रोत हो सकता है. महेंद्र ने बताया कि गैस के कारण किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए बोरवेल को तुरंत बंद कर दिया गया है. इसके अलावा ग्रामीणों को भी पास न जाने की हिदायत दी गई है. हालांकि, इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या जांच शुरू नहीं हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement