scorecardresearch
 

Video: बाथरूम में कोबरा... टॉयलेट फ्लश टैंक पर 5 फीट लंबा सांप देख उड़े घर वालों के होश

कोटा में एक घर से 5 फीट लंबा कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. घर के लोगों ने आनन-फानन में रेस्क्यू करने वाली टीम को जानकारी दी. करीब एक घंटे बाद रेस्क्यू करने वाली टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. मामला कोटा खारी बावड़ी का है.

Advertisement
X
बाथरूम में कोबरा.
बाथरूम में कोबरा.

राजस्थान में कोटा के एक घर में  5 फीट लंबा कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घर के लोग रेस्क्यू करने वाली टीम को इसकी जानकारी दी. करीब एक घंटे बाद रेस्क्यू करने वाली टीम के गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे. इसके बाद बड़ी मसक्कत के बाद कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

Advertisement

बाथरूम में मिले कोबरा का वीडियो भी सामने आया है. मामला कोटा खारी बावड़ी का है. यहां के रहने वाले राजेंद्र  जांगिड़ के बाथरूम में 5 फीट लंबा कोबरा घुस गया. घर के ही रहने वाला एक युवक बाथरूम गया, तो कोबरा देखकर बेहोश हो गया.

देखें वीडियो...

5 फीट लंबा कोबरा को किया रेस्क्यू

यह देख परिवार के सभी लोग इकट्ठा हो गए और हल्ला करने लगे. फिर लोगों ने रेस्क्यू करने वाली टीम को सूचना दी. रेस्क्यू करने आए गोविंद शर्मा ने बताया कि 5 फीट लंबा कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.

सर्प मित्र के नाम से जाने जाते हैं 'सीताराम बाबा' 

बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मंदिर के महंत सीताराम बाबा को लोग सर्प मित्र के नाम से जानते हैं. वे पिछले 20 सालों में करीब 5,000 सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ चुके हैं. सीताराम शाहपुरा नगर के उदय भान गेट राम मंदिर के महंत हैं. महंत सीताराम ने बताया कि करीब 20 साल पहले वह मांडलगढ़ क्षेत्र की त्रिवेणी नदी में नहाने गए थे. 

Advertisement

सांप और महंत के बीच चला द्वंद युद्ध

इस दौरान उनकी ओर एक जहरीला सांप आ रहा था. उन्होंने उसे पकड़ लिया और दोनों के बीच द्वंद युद्ध चला. फिर अंत में सांप को सुरक्षित पानी में जाने दिया. तब से ही उन्होंने सांपों को दुकान, घरों और अन्य जगहों से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का काम शुरू कर दिया. महंत सीताराम ने यह भी बताया कि 20 सालों में अब तक वो 5,000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. इसी कारण ही लोग उन्हें सर्प मित्र के नाम से ही जानने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement