राजस्थान के कोटा जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बदमाशों के बुलंद हौसले दिखाई दे रहे हैं. इसमें कुछ चाकूबाज गुमानपुरा SHO को चाकू मारने की योजना बनाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कैथूनीपोल इलाके के एक बदमाश का है. लाइव स्ट्रीमिंग में उसके साथ कई अन्य बदमाश भी जुड़े हुए दिख रहे हैं. इसमें एक बदमाश को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि 'आ जा, SHO गुमानपुरा को मारते हैं चाकू'.
बताते चलें कि हाल ही में गुमानपुरा SHO भूपेंद्र सिंह ने चाकूबाजी के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की थी. मगर, शनिवार को वायरल हुए वीडियो ने एक बार फिर ये बता दिया है कि बदमाशों के हौसले अभी पस्त नहीं हुए हैं. इसी कड़ी में वो एक थाने के अधिकारी को चाकू मारने की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कभी प्यार तो कभी दुश्मनी में मर्डर... चाकूबाजी की वारदातें जिनसे दहल गई दिल्ली
सोशल मीडिया पर लाइव जुड़कर बदमाश खुलेआम ऐसी प्लानिंग बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ दिन पुराना है. अब वायरल हुआ है. फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
इस मामले में कोटा सिटी एसपी अमृता दूहन ने कहा कि वीडियो हमारे संज्ञान में अभी आया है. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, जो अब वायरल हुआ है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोटा शहर में शनिवार रात को सोशल मीडिया पर गुमानपुरा पुलिस को चाकू मारने की बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें 4-5 बदमाश आपस में लाइव जुड़े. इसमें सबसे पहले एक आवाज आती है, 'कि तू मुकदमा करेगा क्या...'. इसके बाद एक बदमाश बोलता है, 'मुकदमा करना है... तो गुमानपुरा आ जा, सीधे सीआई को ही चाकू मारते हैं'.
इसके बाद वीडियो में सभी बदमाश आपस में गाली गलौज करते हुए दिखाई और सुनाई देते हैं. इस वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है.
बताते चलें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा चाकूबाजी की घटनाएं कोटा जिले में ही देखने को मिलती हैं. कोटा में आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती हैं. बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो एक थाना अधिकारी को ही चाकू मारने की प्लानिंग करते दिख रहे हैं.