scorecardresearch
 

Rajasthan: बाघिन रिद्धी ने किया शिकार, रोंगटे खड़ा करने वाला पल, Video

रणथंभौर नेशनल पार्क में टूरिस्टों ने बाघिन को शिकार करते हुए देखा. बाघिन का नाम रिद्दी है. रिद्दी ने टूरिस्टों के सामने ही शिकार किया. उसने जंगली सूअर को एक ही झटके में अपने नुकीले दांतो और पंजों में फंसा लिया. फिर तसल्ली से उसका लुत्फ उठाया. रिद्दी को शिकार करते हुए टूरिस्टों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है.

Advertisement
X
बाघिन रिद्धी ने किया शिकार.
बाघिन रिद्धी ने किया शिकार.

राजस्थान के सवाई माधोपुर में मौजूद रणथंभौर नेशनल पार्क का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बाघिन घात लगाए नजर आ रही हैं और मौका पाकर शिकार पर झपट पड़ती है. बाघिन को शिकार करते हुए टूरिस्टों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है. शिकार पर टकटकी लगाए नजर आ रही बाघिन को शिकार पर झपटते देख टूरिस्ट हैरत में पड़ जाते हैं. 

Advertisement

रणथंभौर भ्रमण पर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को रणथंभौर में वाइल्ड लाइफ के रोमांचित करने वाले नजारे देखने को मिलते है. ऐसा ही एक नजारा रणथंभौर के जोन नंबर तीन में पर्यटकों को उस वक्त देखने को मिला जब बाघिन रिद्धी ने जंगली सूअरों के झुंड पर हमला कर दिया. शनिवार शाम की पारी में पर्यटकों को बाघिन रिद्धी के दीदार हुए. वहीं पर जंगली सूअरों का झुंड भी घूम रहा था. बाघिन रिद्धी को जैसे ही शिकार नजर आया वह सतर्क हो गई. टूरिस्टों ने अपने कैमरों में उसे रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.  

 

किया सूअर का शिकार

वीडियो में नजर आ रहा है कि बाघिन रिद्धी जैसे ही सुअरों के झुंड को देखती है तो सर्तक हो जाती है. फिर दबे पांव झुंड के पास जाती है. इतने में जंगगी सूअर बाघिन को देख भागने लगते हैं तो रिद्धी तुरंत ही अपनी चाल तेज करती हुई एक सूर के पीछे पड़ जाती है और फिर झुंड से अलग हुए सूअर का शिकार कर लेती है. बाघिन रिद्दी को शिकार करते हुए देखकर मौके पर मौजूद टूरिस्ट रोमांचित हो गए. 

Advertisement

देखें वीडियो....

 

बाघ कम ही करते हैं सूअरों का शिकार

वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों की माने तो बाघ-बाघिन जंगली सुअर का शिकार बेहद कम करते हैं. जंगली सूअर की चमड़ी काफी सख्त और मोटी होती है साथ ही उनके दांत भी काफी नुकीले और बड़े होते हैं. सूघर के शिकार के दौरान बाघ-बाघिन के घायल होने की आशंका रहती है. साथ ही जंगली सुअर के बाल भी काफी सख्त होते है. जो बाघ बाघिन की आहार नाल में फंस जाते हैं, जिससे बाघ बाघिन के बीमार होने की संभावना रहती है. 

Advertisement
Advertisement