राजस्थान के जयपुर में एक्सप्रेसवे पर अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पानी के टैंकर पर जा गिरा. हादसे के साथ ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग डर गए. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोटें आईं. वहीं, हादसे का खौफनाक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है.
घटना दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेसवे की है. यहां शाम करीब 5 बजे निवारू रोड के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ सीधा दूसरी तरफ सर्विस लाइन में जा गिरा. ट्रक करीब 20 फीट की ऊंचाई से पानी के टैंकर पर गिरा. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और लोग डर गए.
ये भी पढ़ें- जयपुर में सरकारी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, पति-पत्नी और बेटे की मौत, 20 घायल
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्रक चालक मौका पाकर भाग गया. आसपास के लोगों ने घायल टैंकर चालक को अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार, दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेसवे पुलिया पर एक खाली ट्रक अजमेर की ओर जा रहा था. तेज रफ्तार होने के कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा.
देखें वीडियो...
इस दौरान चंदलाल अपने पानी के टैंकर को सर्विस लेन लेकर जा रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलने पर दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया. साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.