scorecardresearch
 

Jodhpur: कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को 600 मीटर बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल

ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गोपाल सिंह के सामने से एक कार सवार दंपति बिना सीट बेल्ट बांधे जा रहा था. उन्होंने रुकने का इशारा किया पर वो भागने का प्रयास करने लगे. उन्हें रोकने के लिए कांस्टेबल गोपाल सिंह कार के सामने आ गए और कार चालक पुलिसकर्मी को 600 मीटर तक बोनट पर घसीट कर ले गया.

Advertisement
X
पुलिस कांस्टेबल को बोनट पर 600 मीटर तक बोनट पर घसीट कर ले गया
पुलिस कांस्टेबल को बोनट पर 600 मीटर तक बोनट पर घसीट कर ले गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार ड्राइवर की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद
  • चालान काटे जाने पर कांस्टेबल को 600 मीटर तक घसीटा

राजस्थान के जोधपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कार ड्राइवर एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को करीब 600 मीटर तक बोनट पर घसीट कर ले गया. यह घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना देवनगर थाना इलाके में रविवार शाम हुई, जब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना सीट बेल्ट बांधे कार चला रहे एक दंपति को रोकने का प्रयास था. 

Advertisement

थाना प्रभारी जयकिशन सोनी ने बताया कि शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेंट्रल एकेडमी के पास ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गोपाल सिंह के सामने से एक कार दंपति को बिना सीट बेल्ट बांधे जा रहा था. उन्होंने रुकने का इशारा किया पर वो भागने का प्रयास करने लगे उन्हें रोकने के लिए कांस्टेबल गोपाल सिंह कार के सामने आ गए और कार चालक ने स्पीड तेज कर दी.

जिसके बाद गोपालसिंह कार के बोनट पर गिर गए और उन्होंने कार के वाइपर पकड़ लिया. भगाने के प्रयास में कार चालक उन्हें करीब 500 से 600 मीटर तक घसीट कर ले गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोका तब तक पुलिस की चेतक गाड़ी पहुंच गई थी. तुरंत ही पुलिस कार को चालक गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने साफ कर दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में पुलिसकर्मी की जान भी जा सकती थी. 

Advertisement

बात दें, एक ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली मे साल 2020 में सामने आया था, जब धौलकुआं इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को कार चालक बोनट पर काफी दूर तक घसीट कर ले गया.  यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी. 

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement