राजस्थान के भरतपुर में जसवंत प्रदर्शनी नुमाइश मेला में पुलिस ने झूला मालिक को जमकर पीट दिया. इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में झूला मालिक की एक पुलिसकर्मी जमकर पिटाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था और मेले में उसकी ड्यूटी लगी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना विगत रात करीब 8:30 बजे की है. जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के करीब 15 रिश्तेदार मेला देखने आ गए. मेला घूमते-घूमते रिश्तेदार के बच्चे झूला झूलने की जिद करने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपने रिश्तेदार के सामने रौब दिखाते हुए झूला मालिक को फ्री में झूला झुलाने के लिए कहा.
इस पर झूला मालिक बशीर ने पुलिसकर्मी को मना कर दिया और कहा इतने लोगों को फ्री में झूला नहीं झूला सकता. मुझे घाटा हो जाएगा. इसी बात से नाराज होकर पुलिसकर्मी ने बशीर की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं, झूला मालिक बशीर ने बताया, "वैसे ही मेला में घाटा हो रहा है. ऊपर से पुलिस वालों ने परेशान करके रखा है. पुलिस वाले रोजाना अपने रिश्तेदारों और परिजनों को फ्री में झूला झुलाने के लिए दबाव डालते हैं. एक पुलिसकर्मी तो शराब के नशे आकर 15 लोगों को फ्री में झूला झुलाने के लिए दबाव डाल रहा था. मैंने मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की."
हालांकि, पीड़ित झूला मालिक बशीर ने पुलिसकर्मी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उसका कहना है कि हम व्यापारी हैं. कुछ दिन के लिए ही आते हैं.