राजस्थान के जोधपुर के शेरगढ़ तहसील के भूंगरा में गुरुवार दोपहर जब दूल्हा सुरेंद्र सिंह की बारात रवाना होने की तैयारी में थी, उसी समय बारातियों के लिए चाय बनाई जा रही थी. चाय बनाते समय अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. धमाके के साथ गैस पूरे घर में फैल गई. और आग जलने लगी. घर में सबसे महिलाएं और बच्चे थे, जो आग से घिर गए. महिलाओं को बचाने के लिए कुछ लोग आग में से गुजरे, इसके चलते उनके कपड़े जल गए, कपड़े उनके शरीर से चिपक गए.
यह बातें सिलेंडर ब्लास्ट के चश्मदीद रविंद्र सिंह ने बताईं. रविंद्र दूल्हे के रिश्तेदार हैं. वह महात्मा गांधी अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती लोगों की देखरेख कर रहे हैं. रविंद्र ने बताया कि घर में सभी बहुत खुश थे. सुरेंद्र की बारात खोखसर के लिए रवाना होने वाली थी. इसी बीच एक अन्य बारात भी टल गई.
सुरेंद्र की बारात चार बजे के बाद रवाना होनी थी. इसलिए बाराती बैठे हुए थे. अचानक हुए ब्लास्ट ने सबको झकझोर दिया. रविंद्र का कहना है कि वह घर के बाहर खड़ा था. अचानक लपटें दिखीं तो अंदर दौड़ा, लेकिन घुस नहीं सका. अंदर परिवार के बच्चे, महिलाएं आग में घिर चुकी थीं. हम सब आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. इस दौरान अंदर से कुछ लोग जलते हुए बाहर आए. उन्हें बारात के लिए खड़ी गाड़ियों में लेकर अस्पताल भागे.
पूरा परिवार झुलसा, भतीजे की मौत
दूल्हा सुरेंद्र सिंह गुजरात के मोरबी में काम करता है. वह शादी के लिए आया था. इस हादसे में वह खुद गंभीर रूप से झुलस गया है. उसके पिता सगत सिंह, माता धापू कंवर, बहन रसाल कंवर, भाभी पूनम कंवर, भांजा महेश पाल, भतीजा आईपाल सिंह झुलसने के बाद भर्ती हैं, जबकि एक भतीजे रतनसिंह की मौत हो गई. उसका भाई सांगसिंह घर से बाहर था.
सबकुछ हुआ जलकर राख
रविंद्र ने बताया कि इस हादसे में परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया है. परिवार के सदस्यों के साथ-साथ बाहर से आई बहन बेटियों के कपड़े व जेवरात सब राख हो गए. आग लगने से दुल्हन के लिए तैयार जेवरात के साथ-साथ अन्य बेटियों और बहुओं का करीब पचास तोला सोना भी पूरी तरह से जल गया.
सीएम ने लिया घटना का जायजा, बोले- गैंस कंपनियों को लिखेंगे पत्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीड़ित परिवारों से मिलने जोधपुर पहुंचे और उनका हाल जाना. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गैस सिलेंडर फटने से जो हादसा हुआ है, ऐसा दोबारा नहीं हो, इसके लिए सभी गैस कंपनियों को पत्र लिखेंगे कि वे अपने डिस्ट्रीब्यूटर के मार्फत सिलेंडर के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें और उसकी समय समय पर जांच भी कराएं.