राजस्थान के दौसा में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करना तीन युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने मेहंदीपुर बालाजी, सैंथल और लवाण थाना क्षेत्रों से तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जो पहले टशन में हथियार लहराते दिखे थे, लेकिन अब थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए.
पहला मामला मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र का है, जहां दीपक राणा (निवासी नाहर-खोहरा) ने हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर डाले फोटो और वीडियो
दूसरा मामला सैंथल थाना क्षेत्र का है, जहां दीपक सिंह गुर्जर (निवासी चंदेला की ढाणी, बिशनपुरा) ने भी इसी तरह हथियार के साथ पोस्ट की थी. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अब वह थाने में हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है.
पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
तीसरा मामला लवाण थाना क्षेत्र का है, जहां प्रशांत शर्मा (निवासी शेरसिंह-रजवास) ने हथियार लहराते हुए पोस्ट अपलोड की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब वह भी माफी की गुहार लगाता दिख रहा है. पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट अपराध की श्रेणी में आती हैं और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.