scorecardresearch
 

फाइव स्टार होटल में शादी, मंडप से करोड़ों की चोरी... नाबालिग चोर की करामात CCTV में कैद

जयपुर में तेलंगाना निवासी नरेश कुमार ने अपने बेटे की शादी के लिए होटल हयात को बुक किया था. 8 अगस्त को उनके बेटे साईरामण की शादी का आशीर्वाद समारोह चल रहा था. इस दौरान एक नाबालिग बच्चे ने मौका पाकर शादी के आशीर्वाद समारोह के बीच में ही जेवरात और नकदी से भरा बैग चुरा लिया. इसके बाद बच्चा होटल के प्रवेश द्वार के पास खड़े दूसरे साथी को बैग देकर फरार हो गया.

Advertisement
X
घटना CCTV में कैद.
घटना CCTV में कैद.

राजस्थान के जयपुर में एक फाइव स्टार होटल से करोड़ों की चोरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग चोर ने शादी समारोह के बीच में ही नकदी और जेवरात से भरा बैग चुरा लिया. चालाक बच्चे ने चंद सेकंड में ही मंडप के पास रखा बैग चुरा लिया और बड़े आराम से वहां से गायब हो गया. लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. हालांकि, जब दूल्हे की मां को बैग नहीं मिला तो सभी ने काफी तलाश की. इसके बाद जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो सभी हैरान रह गए.

Advertisement

घटना मुहाना इलाके के होटल हयात की है. यहां गुरुवार रात करीब 11.20 बजे एक नाबालिग बच्चे ने मौका पाकर शादी के आशीर्वाद समारोह के बीच में ही जेवरात और नकदी से भरा बैग चुरा लिया. इसके बाद बच्चा होटल के प्रवेश द्वार के पास खड़े दूसरे साथी को बैग देकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, तेलंगाना निवासी नरेश कुमार ने अपने बेटे की शादी के लिए होटल हयात को बुक किया था.

ये भी पढ़ें- मंदिर में घुसकर संतों को बेहोश किया, फिर दानपात्र से लाखों का कैश चुराया, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

8 अगस्त को उनके बेटे साईरामण की शादी का आशीर्वाद समारोह चल रहा था. इस दौरान दूल्हे साईरामण की मां ने आभूषणों से भरा बैग मंडप के पास रखा और शादी की खुशियों में डूब गई. कुछ पल बाद जब उसने पीछे मुड़कर देखा, तो बैग गायब था. सभी ने इधर-उधर बैग की तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिला. इसके बाद सीसीटीवी देखा गया, जिसमें शातिर चोर का कारनामा देख हर कोई दंग रह गया. चोरी हुए बैग में हीरे और सोने के सेट, सोने की चूड़ियां, नेक्लेश समेत अन्य आभूषण और 1 लाख रुपए नकद थे.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में DCP ने कही ये बात

जयपुर साउथ के एडिशनल डीसीपी पारसमल जैन ने बताया कि होटल में चल रहे शादी कार्यक्रम के बीच नाबालिग चोर ने चोरी की है, जिसमें परिजनों ने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है. इसमें 1 लाख रुपए नकद भी शामिल हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें 13 साल का बच्चा चोरी करता नजर आ रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्ध चोर की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement