scorecardresearch
 

राजस्थान के बाड़मेर में खुदाई के दौरान कुआं धंसने से मजदूर दबा, रेस्क्यू में जुटी सेना

राजस्थान के बाड़मेर में गहराई बढ़ाने के लिए खुदाई के दौरान एक पुराने कुएं का निचला हिस्सा धंस गया. इससे एक मजदूर कुएं में ही दब गया है. उसे निकालने के लिए सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.

Advertisement
X
कुएं में दबे मजदूर को निकालने की कोशिश में जुटे सेना के जवान और स्थानीय लोग
कुएं में दबे मजदूर को निकालने की कोशिश में जुटे सेना के जवान और स्थानीय लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुराने कुएं की गहराई बढ़ाने के लिए हो रही थी खुदाई
  • दबे मजदूर तक की जा रही है ऑक्सीजन की सप्लाई

राजस्थान के बाड़मेर में कुएं की खुदाई के दौरान हादसे की खबर है. खुदाई के दौरान कुएं का निचला हिस्सा धंसने से एक मजदूर दब गया है. पुलिस प्रशासन की टीम के साथ सेना के जवान कुएं में मिट्टी ढहने से दबे मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. स्थानीय नागरिक भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद कर रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के खुमे की बेरी गांव की है. बताया जाता है कि गांव के एक काफी पुराने कुएं में पानी नहीं आ रहा था. कुएं में पानी नहीं आ रहा था तो इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने इसकी गहराई बढ़ाने के लिए खुदाई कराने का निर्णय लिया. कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था.

कुएं की खुदाई के दौरान गुरुवार को अचानक कुएं का निचला हिस्सा धंस गया. इसे उस समय कुएं के अंदर मौजूद दो मजदूर दबने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें निकालने की कोशिशें शुरू कर दीं. एक मजदूर को कुएं से बाहर निकाल लिया गया लेकिन दूसरा दब गया. कुएं में दबा मजदूर आदम खान बामनोर का निवासी बताया जाता है.

Advertisement
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस और प्रशासन को दी. मौके पर सिविल डिफेंस, केयर्न रेस्क्यू टीम पहुंची और कुएं में दबे मजदूर को निकालने का अभियान शुरू कर दिया. जिलाधिकारी लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भार्गव के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी लेने के साथ ही रेस्क्यू में जुटी टीम को जरूरी निर्देश दिए.

रेस्क्यू में देर होते देख प्रशासन ने आपदा बचाव दल के साथ ही सेना को भी मौके पर बुला लिया. सेना के साथ ही स्थानीय लोग भी देसी जुगाड़ से रेस्क्यू में जुटे हैं. बताया जाता है कि कुएं में लगातार मिट्टी धंसने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. दबे व्यक्ति तक ऑक्सीजन की सप्लाई भी रेस्क्यू टीम की ओर से लगातार की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement