राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू पर पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने नए साल के जश्न को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. स्थानीय नगरपालिका प्रशासन की तरफ से इस मौके पर शरद महोत्सव का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय इस आयोजन के आरावली रंगमंच पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत की प्रस्तूतियां देकर नए साल का स्वागत किया.
माउंट आबू पर 2023 की विदाई और 2024 के स्वागत का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. यहां आयोजित अनूठी कल्चरल एक्टिविटी में शामिल होकर जमकर लुफ्त उठाया. पर्यटकों लोगों ने नए साल के स्वागत के लिए देर रात तक जमकर खुशियां मनाई. शहर के होटलों में खासी रौनक छाई रही और होटलों को आधुनिक लाइटों से सजाया गया.
नए साल के मौके पर माउंट आबू में हुआ शरत महोत्सव
इसके अलावा म्यूजिक पर पर्यटकों ने जमकर डांस किया और कई होटलों में कठपूतली के खेल व स्टंट कार्यक्रम आयोजित किए गए. घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे, आसमान आतिशबाजी की रोशनी से सतरंगी हो गया. नए साल की पार्टी में थिरक रहे लोग एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर. इसके बाद एक दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं देने लगे.
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त करती रही
राजस्थान का यह खूबसूरत हिल स्टेशन प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और शांत वातावरण का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है जो इसे नए साल का स्वागत करने के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त की पूरी व्यवस्था की गई. मुख्य चौराहों पर पुलिस आने जाने वाले वाहनों को रोक कर चेक करते देखे गए. जिससे शराब पीकर वाहन चलाने से कोई दुर्घटना न हो.