राजस्थान के जयपुर में अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट में अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. यहां शोक के महौल के बीच मृतक के परिजनों में अफरातफरी मच गई. यहां करीब 50 लोग मधुमक्खियों का शिकार होकर जख्मी हो गए.
दरअसल, गांव के ही एक व्यक्ति की मौत पर अंतिम संस्कार करने के लिए मोक्ष धाम में ही ग्रामीण जुटे हुए थे लेकिन तभी मुखाग्नी देने के दौरान आग से मधुमक्खियां भड़क गई और धावा बोल दिया. जिसके बाद श्मशान घाट में भागमभाग मच गई.
घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब पीली की तलाई में लोग अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे, तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. वही लोग इधर - उधर भागते हुए खुद को बचाते नजर आए. घटना के दौरान करीब 60 लोग मौजूद थे जिसमें से कुछ लोग तो बच गए लेकिन ज्यादातर लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया. जिस के बाद घायल लोगों को सीएचसी आमेर में भर्ती कराया गया.
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए आमेर सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया. वहीं कुछ लोग घर पर ही देसी इलाज का सहारा ले रहे है. लोगों के अनुसार श्मशान घाट के एक पेड़ पर पहले से मधुमक्खियों का छत्ता था और मृतक को मुखाग्नी देने के बाद आग से वह भड़क गई और लोगों को काट लिया.