scorecardresearch
 

सोनिया से हुई बात, क्या मिलेगी राजस्थान की कमान? मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने दिया जवाब

राजस्थान के सियासी घटनाक्रम में फिर एक मोड़ आया है. सोनिया गांधी से मुलाकात कर बाहर आए सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका फोकस अगले साल होने वाले राजस्थान चुनाव पर है. इससे पहले दिन में राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की और जयपुर में विधायकों के आचरण को लेकर माफी मांगी.

Advertisement
X
सचिन पायलट दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले (फाइल फोटो)
सचिन पायलट दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले (फाइल फोटो)

राजस्थान में कौन होगा मुख्यमंत्री? इसी सवाल के साथ सचिन पायलट ने गुरुवार शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की. लगभग 1 घंटे चली बैठक के बाद जब सचिन पायलट 10 जनपथ से बाहए आए, तो मीडिया ने उनसे यही सवाल किया, और सचिन पायलट ने अपने शालीन लहजे में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्थान है.

Advertisement

दरअसल सचिन पायलट की सोनिया गांधी से ये मुलाकात कई मायनों में अहम थी, क्योंकि आज सुबह में ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी के साथ बैठक की थी. बाहर आकर उन्होंने जयपुर में विधायकों के आचरण और व्यवहार के लिए सोनिया गांधी से माफी मांगने की बात कही. वहीं बोला कि अब आलाकमान ही कोई फैसला लेंगी. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से भी मना कर दिया है.

'अपनी भावनांए उनको बता दीं'

सचिन पायलट भी जब सोनिया गांधी से मिलकर बाहर आए तो उन्होंने कहा- हमने पार्टी की अध्यक्ष और अन्य नेताओं से बात की है.उन्होंने हमारी सारी बातों को सुना. हमने उन्हें अपनी भावनाएं बता दी हैं. मैं पहले भी कहता रहा हूं कि हम सब चाहते हैं कि 2023 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर लड़ें. हमें यकीन है कि हम राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मेरी पहली प्राथमिकता राजस्थान है. राजस्थान के संदर्भ में जो भी निर्णय होगा वो पार्टी प्रेसिडेंट लेंगी.

Advertisement

सोनिया से पायलट को मिला आश्वासन

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सचिन पायलट को सोनिया गांधी से विशिष्ट आश्वासन मिला है. सोनिया गांधी के साथ उनकी मुलाकात अच्छी रही है. अगर ये कहा जाए कि राजस्थान में चुनाव तक अशोक गहलोत सीएम बने रहेंगे, तो संभव है कि परिस्थितियां तत्काल ना बदलें, लेकिन चुनाव के पहले बदल सकती हैं. सचिन पायलट पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत से खुश हैं. यानी राजस्थान का सीएम कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस फिलहाल बरकरार है.

अब फैसला आलाकमान का

अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान को लेकर पार्टी आलाकमान के फैसला लेने की बात कही है. वहीं अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से बाहर रहने की बात कहकर, एक तरह से अभी सीएम पद पर बने रहने की संभावना जता दी है. जबकि सचिन पायलट ने 2023 में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही है.

अब राजस्थान में सीएम कौन होगा, इसका फैसला दोनों नेताओं ने पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय सिंह की एंट्री ने इसे और रोचक बना दिया है. राजस्थान के पूरे घटनाक्रम के बाद सोनिया गांधी से अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात और उसके बाद उनके बयान, सियासी संकट में पार्टी को एकजुट दिखाने की कवायद भी लगती है.

Advertisement

राजस्थान में जब बदले समीकरण

अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच रविवार को जयपुर में विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. इसमें राज्य के अगले सीएम का नाम तय होना था. इस बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष की ओर मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था, लेकिन वहां गहलोत गुट के विधायकों ने सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने का खुलकर विरोध किया था. इसके बाद बड़ी संख्या में गहलोत गुट के विधायकों ने अपने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी थी. इस तरह राजस्थान का सियासी संकट कांग्रेस आलाकमान के लिए सिरदर्द बन गया था. उसके बाद ही अशोक गहलोत को दिल्ली तलब किया गया था.

Advertisement
Advertisement