'काली मां तुम्हारा नाश करेंगी, मेरा तुमसे कोई लेना-देना नहीं...' यह शब्द उस लेटर में लिखे थे जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को 'श्राप' देकर घर छोड़ दिया. जाते-जाते पत्नी घर में रखी काली माता की तस्वीर भी अपने साथ ले गई. वह अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है. पूरा मामला जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके का है.
यहां भट्टा बस्ती में रहने वाले एक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दी है कि बीते 18 दिसंबर को दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई है. वह घर में एक लेटर छोड़कर गई है जिसमें 'श्राप' देने की बात लिखी है.
शास्त्रीनगर एसीपी राजेश कुमार जांगिड़ के अनुसार, भट्टा बस्ती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. जिसके बाद लापता महिला की तलाश की जा रही है. हालांकि गायब होने से पहले महिला घर पर एक लेटर छोड़कर गई है, जिसमें पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसकी भी जांच की जा रही है.
पति ने क्या बताया?
शिकायत दर्ज कराने वाले पति के मुताबिक, उसका वर्ष 2007 में विवाह हुआ था. पति और दो बेटों के साथ भट्टा बस्ती पावर हाउस के पास रहती था. लेकिन बीते 3 महीने से अचानक पत्नी का व्यवहार बदलने लगा और उसमें कथित तौर पर काली माता की छाया आने लगी. कई बार घर में जोर-जोर से जय जयकार करती और समझाने पर मारपीट करने लगती.
18 दिसंबर को बच्चों के स्कूल से घर लौटने पर जब मां घर में नहीं मिली तो बच्चों ने अपने पिता को जानकारी दी. जब महिला का पति घर पहुंचा तो वहां एक लेटर मिला, जिसमें लिखा था - "मैं घर छोड़कर जा रही हूं, मेरा अब तुमसे और इस परिवार से कोई लेना-देना नहीं है. मैं विधवा की तरह रहूंगी." साथ ही आगे लिखा कि 'मेरा पति मेरे से मारपीट करता था और मैं तुम्हें श्राप देती हूं... काली मां तुम्हारा नाश करेंगी.'
इस अजीबोगरीब लेटर को देख हर कोई चौंक गया. हालांकि, महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है, जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुटी है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.