राजस्थान के कोटा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी का चाकू से गला रेत दिया फिर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना मंगलवार देर रात प्रेम नगर इलाके में हुई. यहां रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी की हत्या उस समय की जब उसकी 5 और 7 साल की बेटियां घर पर सो रहीं थी.
पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी
पत्नी की हत्या करने के बाद वह घर से बाहर निकला और ट्रेन के आगे लेटकर खुदकुशी कर ली. सुबह जब बेटियां जगी तो उन्होंने मां का शव पड़ा देखा. इसके बाद बच्चियों ने पास में ही रहने वाले रिश्तेदारों को भी सूचना दी. कुछ देर बाद पता चला कि इनके पिता ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था. वह भामाशाह कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता था और मूल रूप से मध्य प्रदेश के मऊ का निवासी था. उसके अन्य परिजन घर के नजदीक दूसरे मकान में रहते हैं. मृतक दंपती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा. इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है.