scorecardresearch
 

शराब पार्टी के बाद आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने किया गैंगरेप, मजदूरी के पैसे लेकर लौट रही थी महिला

कोटा में मजदूरी करने वाली महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस वारदात में शामिल तीन हिस्ट्रीशीटर समेत सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान बदमाशों ने महिला को अकेला देख यह घिनौना काम किया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के कोटा से गैंगरेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रेलवे कॉलोनी इलाके में शराब पार्टी के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन हिस्ट्रीशीटर समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपियों की पहचान कमलेश, शाकिर, विष्णु गौतम, गजेंद्र सिंह व उनके साथी के तौर पर हुई है. ये उड़िया बस्ती, कैलाशपुरी वी आदर्श नगर के आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. 

महिला के साथ बदमाशों ने किया गैंगरेप 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस को देखकर बदमाश भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान दीवार फांदकर भागने के दौरान कुछ बदमाश चोटिल भी हुए. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर है और रात में ठेकेदार से पैसे लेकर लौट रही थी. तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे रोक लिया पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसे उठाकर सुनसान जगह पर ले गए. जहां उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, सभी बदमाश नशे में थे.

Advertisement

पुलिस ने सात बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाकर गैंगरेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया. पीड़िता शादीशुदा है और उसके तीन बेटे और एक बेटी है. वह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है. इस मामले पर डीएसपी राजेश सोनी ने बताया कि कमलेश (25) निवासी उड़ियाबस्ती तुल्लापुरा, शाकिर हुसैन उर्फ बच्चा (24) गरबा मैदान के पास रेलवे कॉलोनी, विष्णु गौतम उर्फ बाटी (23) कैलाशुपरी कब्रिस्तान, गजेंद्र सिंह उर्फ चाचा (24) आदर्श नगर रंगपुर रोड भदाना, आरिफ कालिया (19) अमरूदों का बाग भदाना, राजेश्वर उर्फ बल्लू (19) पानी की टंकी के पास उड़िया बस्ती, अभिजीत उर्फ जम्मू उड़िया बस्ती थाना रेलवे कॉलोनी को गिरफ्तार किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement