राजस्थान के अलवर जिले में खैरथल थाना पुलिस ने ज्वेलर्स कारोबारी से लाखों की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश का संबंध एक बड़ी नामी गैंग से होने का दावा किया जा रहा है. पुलिस ने 400 सीसी कैमरा की रिकॉर्डिंग को खंगाला. इसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और बदमाशों तक पहुंच पाई.
दरअसल, 11 दिसंबर 2024 की शाम के समय खैरथल स्टेशन के पास बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बंदूक की नोक पर ज्वैलर नवीन खंडेलवाल से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. खैरथल पुलिस और जीआरपी थाना पुलिस एक दूसरे के इलाके में यह वारदात होना बता रही थी. लेकिन बाद में खैरथल पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. चार टीमें बनाई गई और चारों टीमों में तैनात पुलिसकर्मियों ने इलाके में लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली.
ये भी पढ़ें- 17 साल छोटे युवक पर शादीशुदा महिला का आया दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर की हत्या
कई दिनों तक रिकॉर्डिंग चेक करने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली. इस मामले में पुलिस ने बलजीत सिंह उर्फ बल्ली, उमर (24) निवासी तिजारा, धर्मेंद्र उर्फ धारा (24) निवासी इस्माइलपुर, अनिल कुमार (26) निवासी देवनवाड़ा दौसा, अजय कुमार (24) साल निवासी किशनगढ़बास, नितिन उर्फ लालाराम (22) निवासी देवरी दोसा को गिरफ्तार किया है.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एक माह के अंदर पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपियों से एक लाख दो हजार रुपए नकद व 300 ग्राम सोने की बालियां व अन्य जेवरात बरामद किए हैं. साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक व एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. बलजीत उर्फ बल्ली तिजारा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और लूट व आर्म्स एक्ट समेत कई वारदातों में वांछित चल रहा है. बलजीत के संबंध किसी बड़े गिरोह से हैं. वह उस गिरोह के लिए काम करता है. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दोसा, जयपुर, महेंद्रगढ़, कोटपूतली, बहरोड़ आदि विभिन्न इलाकों में दबिश देकर धरपकड़ को अंजाम दिया है.