scorecardresearch
 

Rajasthan: पति की हत्या की आरोपी महिला का कत्ल, 6 महीने पहले प्रेमी के साथ बेल पर हुई थी रिहा 

बीती शाम अपने ससुराल गई महिला की हत्या कर दी गई. अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. छह महीने पहले ही वह प्रेमी के साथ जमानत पर जेल से रिहा हुई थी. महिला को ससुराल और पीहर, दोनों परिवारों ने बहिष्कृत कर दिया था. 

Advertisement
X
महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.
महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.

राजस्थान के टोंक जिले के बनेठा थाना क्षेत्र के ग्राम खद्दों में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप एक महिला पर लगा था. वारदात को मार्च 2022 में अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कार्रवाई करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था. 6 महीने पहले ही दोनों जमानत पर रिहा हुआ थे. महिला कल अपने ससुराल गई थी. इसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 6 और 7 मार्च 2022 की दरमियानी रात बाई देवी ने अपने प्रेमी लक्ष्मण के साथ मिलकर अपने पति रामप्रसाद जाट की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था. बाई देवी और उसके प्रेमी लक्ष्मण को जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. पुलिस के अनुसार, 6 महीने पहले उच्च न्यायालय से मिली जमानत के बाद दोनों साथ रह रहे थे.

यह भी पढ़ें- Alwar: कमरे में मिली महिला और उसके तीन बच्चों की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ससुराल और पीहर से बहिष्कृत थी महिला 

पति की हत्या की आरोपी बाई देवी ने पीहर और ससुराल पक्ष से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखा था. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, अपने प्रेमी के साथ रह रही बाई देवी ने अपने नाबालिग बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उसके बेटे और बेटी इन दिनों अपने ताऊ के पास ही रह रह रहे थे. पिता की हत्या की आरोपी मां से दोनों बच्चे किसी भी तरह का संबंध नहीं रखते थे.

Advertisement

बच्चों को लेने ससुराल पहुंची थी बाई देवी

थानाधिकारी ने बताया कि बीती शाम फोन कॉल आया था. बताया गया कि बाई देवी गंभीर हालत में ससुराल स्थित बाड़े में पड़ी हुई है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस बाई देवी को बनेठा सीएचसी ले गई. वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, मृतका के शरीर पर कई जगह गंभीर मारपीट से बने चोटों के निशान हैं.

साथ ही उसकी टांगों को भी तोड़ दिया गया था. इसके बाद उसका शव जिला मुख्यालय स्थित सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. थानाधिकारी के अनुसार, इस घटना पर ससुराल पक्ष और गांव के लोगों ने चुप्पी साधी हुई है. किसी की भी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

अब पुलिस करेगी महिला का अंतिम संस्कार

थानाधिकारी ने कहा कि हत्या की आरोपी महिला की हत्या के बाद अब पुलिस पहले मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम कराएगी. शव को महिला और पीहर और ससुराल पक्ष की ओर से नहीं लिए जाने के चलते अब उसके अंतिम संस्कार का दायित्व भी नियमानुसार पुलिस ही करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement