scorecardresearch
 

पहले दी धमकी, फिर कर दी दो मुर्गों की हत्या, लाश लेकर थाने पहुंची महिला ने किया हंगामा

राजस्थान के भरतपुर में मुर्गों की मौत से जुड़ा एक मामला सुर्खियों में बना हुआ है. एक महिला अपने दो मरे हुए मुर्गों के साथ थाने पहुंची थी. उसने इन मुर्गों की हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर लगाया. मामले को लेकर पुलिस भी असमंजस में पड़ गई. काफी देर समझाने के बाद पुलिस ने महिला को घर भेजा.

Advertisement
X
मरे मुर्गे लेकर थाने पहुंची महिला
मरे मुर्गे लेकर थाने पहुंची महिला

राजस्थान के भरतपुर में सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला आया है. यहां एक महिला दो मरे हुए मुर्गों की लाश लोहे के तसले में रखकर थाने पहुंची. उसने आरोप लगाया कि उसके मुर्गों की पड़ोसी महिला ने हत्या कर दी है. इसकी शिकायत दर्ज की जाए. महिला की बातें सुनकर पुलिस असमंजस में पड़ गई. 

Advertisement

मुर्गे की हत्या की पड़ोसन ने दी थी धमकी 

मामला जिले के कामा कस्बे का है. यहां रामजी गेट निवासी महिला हंसीरा अपने बेटे के साथ दो मुर्गों के शव लेकर थाने पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके मुर्गे अक्सर पड़ोस वाली गली में घुस जाते थे.

इस पर उनके पड़ोसी महिला रस्तुना ने कई बार धमकी दी थी. उसने कहा था कि अगर मुर्गे मेरी गली में आए, तो मैं उनकी हत्या कर दूंगी. इसी बीच सोमवार को दो मुर्गे उसकी गली में घुस गए, जिनकी रस्तुना ने हत्या कर दी. 

थाने में चला हाईवोल्टेज ड्रामा

पुलिस थाने में पड़ोसी महिला रस्तुना के खिलाफ मुर्गों की हत्या करने का मामला दर्ज कराने पर महिला अड़ी रही. इस दौरान थाने में भारी भीड़ जमा रही. महिला के बेटे ने कहा कि रस्तुना ने कई बार मुर्गों की हत्या कर देने की धमकी दी थी. उसने ही हमारे मुर्गों को जहर देकर मार डाला है. हम पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने आए थे.

Advertisement

मुर्गों की हत्या के मामले की इलाके में है चर्चा

पुलिस के काफी समझाने के बाद महिला और उसका बेटा शांत हुआ और दोनों घर वापस लौटे. उधर, मुर्गों की मौत का ये मामला थाना क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है. इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement