scorecardresearch
 

दहेज की मांग से महिला थी परेशान, बेटे के संग फंदे से लटककर दे दी जान

राजस्थान के करौली में एक महिला ने घरेलू विवाद से तंग आकर फंदे से लटककर जान दे दी. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या के असली कारण को जानने में जुट गई है. महिला के बेटे की भी मौत हो गई.

Advertisement
X
महिला ने बेटे संग दे दी जान
महिला ने बेटे संग दे दी जान

राजस्थान के करौली में एक शादीशुदा महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना हिंडौन सिटी क्षेत्र के जटनागला गांव की है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय महिला शारदा ने घरेलू विवाद के बाद बेटे के साथ खुदकुशी की है.

Advertisement

घटना की जानकारी लगते ही सूरौठ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शारदा और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे आरुष को फंदे से उतारकर हिंडौन सिटी के राजकीय अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने मां और बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पीहर पक्ष के लोगों का अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि घटना से 1 घंटे पहले ही पति गौतम जाटव घर पहुंचा था. महिला का पति दिल्ली में मार्बल का ठेकेदार है. 2015 में करौली निवासी पप्पू जाटव ने अपनी दो बेटियों ललिता और शारदा का विवाह जटनागला के निवासी राधेश्याम जाटव और गौतम जाटव के साथ किया था. 

शादी में खूब दान-दहेज भी दिया गया था लेकिन, मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि ससुर सुंदर जाटव, पति गौतम जाटव और उसकी बहन दहेज के लिए परेशान करते थे.

Advertisement

महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने मारपीट कर उनकी बेटी को फांसी पर लटका दिया. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद हिंडौन के डीएसपी किशोरीलाल भी मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement