scorecardresearch
 

प्रेमी के साथ रहने आई महिला का किराए के मकान में मिला शव, पति ने लगाया हत्या का आरोप

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक व्यक्ति ने शादीशुदा महिला को अपने प्रेम जाल मे फंसा कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने करीब बारह दिन पहले धौलपुर शहर में किराए पर मकान लिया था. उसमें वह प्रेमिका के साथ पति-पत्नी बन कर रह रहा था. प्रेमिका की लाश रविवार को संदिग्ध अवस्था में मिली है और उसका प्रेमी मौके से फरार था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

धौलपुर में एक मकान में कुछ दिन पहले किरायेदार बनकर आई महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. इस मामले में मृत महिला के पति ने मामला दर्ज कराया है कि वह जिस शख्स के साथ आई थी, वह उसका प्रेमी था और जबरदस्ती उसे अपने साथ रख रहा था. अब महिला की लाश किराए के मकान से मिली है और उसके साथ रहने वाला शख्स फरार है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक ने महिला की लाश को संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर एफएसएल टीम और ओआईटी टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल से नमूने लेकर डेडबॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. मामले में मृतका के पति ने नामजद आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसा कर अपने साथ जबरदस्ती रखने और अन्य लोगों से सम्बन्ध बनाने के साथ उसकी हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.

हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मामला धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके कैंथरी रिसोर्ट के पास का है.पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि कैंथरी रिसोर्ट के पीछे एक मकान के कमरे में महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मकान मालिक अशोक राना से पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब बारह दिन पहले तहसीलदार नाम के व्यक्ति के साथ महिला किराए पर रहने के लिए उनके मकान में आई थी. 

Advertisement

खुद को पति-पत्नी बताकर किराए पर लिया था मकान
मकान मालिक ने बताया कि दोनों ने अपने आप को पति-पत्नी बताया था. महिला ने अपना नाम राजवती और पति का नाम तहसीलदार बताया था. शनिवार को मकान मालिक ऊपर छत पर गया तो उन्हें कमरे में महिला मृत हालत में मिली और महिला के साथ मौजूद व्यक्ति गायब मिला. मृत महिला राजवती के पति महेन्द्र सिंह पुत्र डालचन्द जाति कढेरा निवासी तोर दानियाल ने निहालगंज पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

एक साल से दोनों रहते थे साथ
रिपोर्ट में बताया हैं कि करीब एक साल पहले वह नमकीन फैक्ट्री में काम करता था और अपने परिवार के साथ उसी फैक्ट्री में रहता था.उसकी पत्नी 42 वर्षीय राजवती रीको एरिया स्थित मेडिकल फैक्ट्री में काम करने जाती थी. मेडिकल फैक्ट्री में तहसीलदार उर्फ बंटी गुर्जर नाम का व्यक्ति गार्ड की नौकरी करता था.पीड़ित पति ने रिपोर्ट में बताया हैं कि तहसीलदार गुर्जर ने उसकी पत्नी राजवती को डरा धमकाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और जबरदस्ती  उसे अपने पास में रखता था.

आरोपी पर महिला से गलत काम करवाने का आरोप
आरोपी तहसीलदार गुर्जर उसकी पत्नी राजवती पर जबरन गलत कार्य करवाता था. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ समय से तहसीलदार उसकी पत्नी राजवती को लेकर कैंथरी रिसोर्ट के पास अशोक राना के मकान में किराए पर रह रहा था. आरोपी तहसीलदार ने बीती रात को उसकी पत्नी राजवती के गले में फंदा लगाकर उसकी ह्त्या कर दी. रिपोर्ट में बताया हैं आरोपी तहसीलदार गुर्जर ने उसकी पत्नी राजवती के अन्य लोगों से सम्बन्ध भी जबरदस्ती कराये थे.

Advertisement

मामले में निहालगंज थाना एसएचओ बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि राजवती नाम की महिला तहसीलदार उर्फ बंटी के साथ पति-पत्नी के रूप में करीब बारह दिन पहले अशोक राना के मकान में किराए पर रह रहे थे. शनिवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में डेडबॉडी पड़ी थी और बंटी वहां मौजूद नहीं था. मृतका राजवती के पति ने बंटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. बंटी के साथ महिला के डेढ़ साल से प्रेम सम्बन्ध थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement