scorecardresearch
 

मां ने ही कराया बेटे और बहू का मर्डर, भाई संग मिलकर रची साजिश, अवैध संबंधों के चलते ली जान

Crime Story: ललिता ने अपनी बहू और बेटे से अवैध संबंध खत्म करने को कहा, लेकिन दोनों ने अपनी हरकतें जारी रखीं, इसलिए ललिता ने अपने भाई रामबरन के साथ मिलकर अपने बेटे और बहू की हत्या की साजिश रची.

Advertisement
X
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार.

राजस्थान के करौली जिले में पति-पत्नी के मर्डर की प्लानिंग युवक की मां ने ही रची थी. सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने के डर से मां ने अपने भाई और नौकर संग मिलकर बेटे और बहू को मरवा दिया. क्योंकि युवा दंपती के विवाहेतर संबंध चल रहे थे. 

Advertisement

दरअसल, मां को डर था कि अगर बेटे और बहू के अवैध संबंधों का पता चल गया तो उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा, इसलिए उसने अपने भाई के साथ मिलकर अपने बेटे और बहू दोनों को खत्म करने की साजिश रची और उन्होंने अपराध को अंजाम देने के लिए एक ड्राइवर को शामिल किया. 

पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार रात को कैला देवी मंदिर से लौटते समय करौली जिले में एक सुनसान जगह पर ड्राइवर और मामा ने विकास और उसकी पत्नी दीक्षा की उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी. दंपती आगरा (उत्तर प्रदेश) के एक गांव के रहने वाले थे और उनकी शादी इसी साल जनवरी में हुई थी.

सर्किल ऑफिसर अनुज शुभम ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया, " मां ललिता ने अपने बेटे विकास और बहू दीक्षा को कई बार अवैध संबंधों में रंगे हाथों पकड़ा था. 

Advertisement

ललिता ने अपनी बहू और बेटे से अवैध संबंध खत्म करने को कहा, लेकिन दोनों ने अपनी हरकतें जारी रखीं, इसलिए ललिता ने अपने भाई रामबरन के साथ मिलकर अपने बेटे और बहू की हत्या की साजिश रची. 

पुलिस के मुताबिक, रामबरन ने पिछले महीने विकास और दीक्षा की हत्या के लिए एक सेकेंड हैंड कार और एक पिस्तौल खरीदी थी. वह कार का इस्तेमाल कर उन्हें मारने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश में कई जगहों पर गया. रामबरन ने साजिश में अपने ड्राइवर चमन खान को भी शामिल किया. 

पुलिस ने बताया कि रामबरन और खान ने कई सुनसान और दुर्घटना संभावित इलाकों का सर्वे किया, जिसका वीडियो भी जांच के दौरान रामबरन के मोबाइल में मिला. करीब छह-सात दिन पहले रामबरन ने खान को अपनी कार से विकास के आगरा स्थित गांव भेजा, जहां खान ने कार से उन्हें 'एक्सीडेंट' में मारने की प्लानिंग बनाई, लेकिन पुलिस के मुताबिक वह सफल नहीं हो सका.

इसके बाद, रामबरन ने उसे युवा जोड़े को कैला देवी मंदिर ले जाने के लिए कहा. पुलिस ने बताया कि 29 अक्टूबर को खान दंपति के साथ योजना के अनुसार मंदिर के लिए निकल गया. मंसलपुर के भोजपुर गांव के पास एक सुनसान जगह पर खान ने उस समय कार चला रहे विकास से गाड़ी रोकने को कहा. 

Advertisement

इसके बाद वह इंजन चेक करने के बहाने कार से बाहर आया. पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद रामबरन वहां पहुंचा. ड्राइवर खान और रामबरन दोनों ने कार के अंदर विकास और दीक्षा की गोली मारकर हत्या कर दी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement