राजस्थान के टोंक में एक शादीशुदा महिला अपनी तीन बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई. चारों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुसाइड की वजह पुलिस को अबतक पता नहीं चल पाई है. इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया. मृतक महिला के भाई मुकेश ने पुलिस को बताया कि बेटा ना होने से उसकी बहन डिप्रेशन में थी. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति खेती बाड़ी का काम करता है. महिला और उसकी बहन की शादी एक ही घर में 2 भाइयों के साथ हुई है. पीपलू थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि लाक की रहने वाली नानी देवी (30) अपनी बेटी अनुष्का (4), अन्नू (ढाई साल), माध्या (1 साल) को लेकर दोपहर में करीब एक बजे घर से निकली थी. देर शाम जब चारों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की. लेकिन काफी देर कुछ पता नहीं चल सका.
परिजनों को गांव के एक शख्स द्वारा पता चला कि चारों के शव 2 किलोमीटर दूर बैरवा की ढाणी के कुएं में पड़े हैं. तुरंत ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. रात करीब 8 बजे चारों के शवों को बाहर निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया.
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर ही है. परिवार और आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस का कहना है जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.