राजस्थान के धौलपुर में 18 साल की शादीशुदा लड़की की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने पड़ोसियों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वो मायके आई हुई थी. सोमवार को संदिग्ध अवस्था में उसका शव घर पर पड़ा मिला. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह यूपी में किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे और उसकी मां समूह के पैसे जमा कराने गई थी. इसी बात का फायदा उठाकर पड़ोसियों ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
मृतका के पिता वीरी सिंह की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 450, 323, 341 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि रविंद्र, ओमवीर, गजेंद्र, छोटू गुर्जर ने उनके घर आकर धमकी दी कि अगर तुमने अपनी बेटी प्रीति की शादी कहीं दूसरी जगह की तो तुझे और तेरी बेटी को जान से मार देंगे. आरोपी 15 जून 2024 को भी आरोपी उसके घर पर आकर झगड़ा ओरे मारपीट कर गए थे.
संदिग्ध अवस्था में घर पर मिला शादीशुदा युवती का शव
बता दें, मृतका की शादी करौली के रहने वाले जतन सिंह से हुई थी. उसका पति गुजरात में मार्बल का काम करता है, जिसके चलते वो अपनी पत्नी को 15 दिन पहले ही मायके छोड़कर गया था. वीरी सिंह ने रामजीलाल पक्ष के खिलाफ स्थानीय थाने में बेटी की हत्या करने का केस दर्ज कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
इस मामले पर हेड कांस्टेबल अशोक सिकरवार ने बताया कि एक शादीशुदा युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतका के पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.