राजस्थान के भरतपुर में ढाई साल पहले हुई एक मासूम बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बच्चे को मौत के घाट उसी की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा था.
दरअसल मासूम ने अपनी मां को प्रेमी के साथ रात में देख लिया था. इसके बाद महिला को लगा कि उसका बच्चा अपने पिता को सारी बात बता देगा. फिर उसने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम की हत्या कर दी थी और शव को गोभी की फसल में दफना दिया था.
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी मासूम बेटे की हत्या
पुलिस ने हेमलता ठाकुर (35) और कृष्णकांत उर्फ कृष्ण ठाकुर (24) को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से इनके अवैध संबंध हैं. बच्चे ने दोनों रंगे हाथों पकड़ लिया था. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी थी और शव को खेत में दफना दिया था.
वहीं, पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी 2021 की दोपहर को 8 वर्षीय बच्चा गोलू उर्फ सत्यवीर ठाकुर अचानक घर से गायब हो गया था. जिसकी रिपोर्ट रूपवास थाने में बच्चे के पिता ज्ञान सिंह ने दर्ज कराई थी.
पुलिस ने महिला और प्रेमी को किया गिरफ्तार किया
पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की तो पुलिस को 18 फरवरी 2021 की दोपहर को लापता बच्चे का शव गोभी की फसल के खेत में दवा मिला.
इस मामले पर रूपवास थाना प्रभारी बनी सिंह ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पूर्व एक बच्चे की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी क्योंकि बच्चे ने अपनी मां को प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था. जांच के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.