scorecardresearch
 

बीकानेर में फेंका धड़ और जोधपुर में सिर, लिवइन पार्टनर के साथ किया अपनी दोस्त का कत्ल

राजस्थान के बीकानेर में हत्या के एक मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल, पुलिस ने महिला की सिरकटी लाश मिलने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. महिला की हत्या उसकी दोस्त और उसके लिवइन पार्टनर ने मिलकर की थी. उसके बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिया था.

Advertisement
X
महिला के आरोपी लिवइन कपल
महिला के आरोपी लिवइन कपल

बीकानेर में 15 जून को मिली एक महिला की सिर कटी लाश मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बीकानेर पुलिस ने हत्या में शामिल विकास मान ओर उसकी लिवइन पार्टनर संगीता को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला आरोपी संगीता की दोस्त थी.

Advertisement

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या करने के बाद महिला का सिर और हाथ बोरे में डाल कर जोधपुर लेकर आए थे और रातानाडा क्षेत्र से निकलने वाले नाले में डाल दिया. इसके बाद बीकानेर पुलिस आरोपी को साथ लेकर जोधपुर आई. उनकी निशानदेही पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाले से महिला का कटा सिर और हाथ नाले से बरामद हुए हैं. बीकानेर पुलिस ने बताया कि विकास ओर संगीता ने मिलकर मुस्कान की हत्या की है.


आरोपी को बड़ी बहन मानती थी मुस्कान
आरोपियों ने बताया कि गला दबाकर मुस्कान की हत्या कर दी. फिर शव को काटकर धड़ बीकानेर में फेंका और सिर और हाथ जोधपुर शहर के एक नाले में फेंक दिया था. बताया जाता है कि मृतका मुस्कान को विकास और संगीता का लिव इन में रहना पसंद नहीं था. इधर, मुस्कान की दखलअंदाजी को विकास और संगीता पसन्द नहीं करते थे. फिर भी मुस्कान हमेशा संगीता को अपनी बड़ी बहन मानती थी.

Advertisement

पुलिस के लिए था चैलेंजिंग केस
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया. एसपी ने कहा अब तक का ये सबसे चेलेंजिंग केस था. अब आरोपी विकास पुलिस कस्टडी में है. विकास मान टूर एंड ट्रैवल का काम करता था. पुलिस का कहना है कि मृतका मुस्कान पाली की रहने वाली थी. वहीं आरोपी विकास मान झुंझनू और पत्नी संगीता पीलीबंगा हनुमानगढ़ की रहने वाली है. 

आरोपियों की निशानदेही पर बरामद हुए शरीर के अंग
डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बीकानेर पुलिस आरोपी को साथ लेकर आई है. उसकी निशानदेही पर नाले से महिला के अंग ढूंढे निकाले गए हैं. उसे बीकानेर पुलिस ने जब्त किया है. वहीं बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने इलाके के पवनपुरी से आगे अंडरब्रिज से कोटड़ा गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे 15 जून को महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला था.

15 जून को मिली थी सिरकटी लाश
घटना स्थल पर एसपी तेजस्वनी गौतम पहुंची थी. एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. महिला का शव दो से तीन दिन पुराना बताया गया था. पहचान नहीं होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया था. अब बीकानेर पुलिस आरोपी पति पत्नी से कड़ी पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement