scorecardresearch
 

महिला ने खींचे SDM के बाल, प्रशासन के साथ गई थी अतिक्रमण हटाने, Video

SDM से जिस महिला की झड़प हुई, उसके बेटे तोताराम मीना ने बताया कि प्रशासन जिस जमीन को अतिक्रमण बता रहा है, वह हमारी खातेदारी जमीन है. हमें 27 अगस्त को तहसीलदार ने नोटिस दिया था. नोटिस में उल्लेख किया गया था कि आपकी खातेदारी भूमि पर लगी धर्म कांटा बिना भूमि का प्रकार बदले खोल दी गई है.

Advertisement
X
SDM के साथ बदसलूकी.
SDM के साथ बदसलूकी.

राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले में SDM से बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है. यहां कृषि भूमि पर बनी धर्म कांटा (तौल मशीन) हटाने गई महिला SDM सुनीता मीणा और एक महिला के बीच झड़प हो गई. इस दौरान महिला ने SDM सुनीता मीणा के बाल खींचे, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है.

Advertisement

दरअसल, मामला गंगापुर सिटी जिले के उपखंड टोडाभीम क्षेत्र के नाड़ गांव का है. यहां प्रशासन गुरुवार 12 सितंबर को शाम करीब 4 बजे धर्म कांटा हटाने गया थाय. बताया जा रहा है कि धर्म कांटा कृषि भूमि पर बिना मंजूरी के लगाई गई थी, इसको लेकर पहले भी उन्हें नोटिस जारी किए गए थे. इसके बावजूद उसे हटाया नहीं गया.

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़ता रहा जूनियर...पीटते रहे सीनियर, जयपुर में स्टूडेंट के साथ रैगिंग

पिता से धक्का-मुक्की, मां से लड़ने को तैयार हुई SDM

SDM से जिस महिला की झड़प हुई, उसके बेटे तोताराम मीना ने बताया कि प्रशासन जिस जमीन को अतिक्रमण बता रहा है, वह हमारी खातेदारी जमीन है. हमें 27 अगस्त को तहसीलदार ने नोटिस दिया था. नोटिस में उल्लेख किया गया था कि आपकी खातेदारी भूमि पर लगी धर्म कांटा बिना भूमि का प्रकार बदले खोल दी गई है. यह गलत है. इसे हटाया जाना चाहिए.

Advertisement

देखे वीडियो...

इसके बाद हमने अपने वकील के माध्यम से तहसीलदार के समक्ष अपनी बात रखी. इसके बाद गुरुवार को एसडीएम स्वयं टीम के साथ बिना कोई नोटिस दिए धर्म कांटा हटाने पहुंच गईं. हमने इसका विरोध किया. हमने अपनी बात तहसीलदार के समक्ष भी रखी, जिसके बाद एसडीएम मारपीट पर उतारू हो गईं. उन्होंने मेरे पिता को धक्का दिया. फिर मेरी मां से भी मारपीट पर उतारू हो गईं. किसी रंजिश के चलते एसडीएम ने हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया है. 

लोगों के विरोध करने पर कहासुनी हुई-एसडीएम 

वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम सुनीता मीणा ने कहा कि प्रशासन गांव में अतिक्रमण हटाने गया था. इस दौरान लोगों ने विरोध किया, तो आपस में कहासुनी हो गई. इस मामले को तूल नहीं दिया जाना चाहिए. 

एसडीएम का हो चुका है तबादला 

बता दें कि हाल ही में आईआरएएस की तबादला सूची में सुनीता मीणा का टोडाभीम से तबादला हो गया है. उनकी जगह बारां में तैनात पूजा मीना टोडाभीम की नई एसडीएम बनी हैं. पूजा के कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण सुनीता मीणा अभी यहां का कार्यभार संभाल रही हैं.

रिपोर्ट- मनोहर लाल गुप्ता.
Live TV

Advertisement
Advertisement