scorecardresearch
 

पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी विदेश! सीमा हैदर और अंजू के बाद अब राजस्थान की दीपिका की चर्चा

महिला दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी जबकि उसका पति मुंबई में काम करता था. पति की गैरमौजूदगी में महिला इलाज के लिए अक्सर गुजरात और उदयपुर जाती रहती थी. 10 जुलाई को भी वो खुद को बीमार बताकर गुजरात इलाज के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. 

Advertisement
X
राजस्थान के डूंगरपुर जिले की महिला घर से हुई लापता
राजस्थान के डूंगरपुर जिले की महिला घर से हुई लापता

सीमा हैदर और अंजू के बाद अब राजस्थान के डूंगरपुर जिले की दीपिका का नाम सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि दीपिका अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग विदेश भाग गई है. फिलहाल, दीपिका के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. जांच जारी है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. इलाके के लोग इसे लव जिहाद की घटना बता रहे हैं. 

Advertisement

मामला डूंगरपुर जिले के भैमई गांव का है. जहां 10 जुलाई को एक महिला दूसरे समुदाय के युवक के साथ घर से बिना बताए विदेश चली गई. महिला के दो बच्चे हैं. एक बेटी 11 साल की है जबकि बेटा 7 साल का है. पत्नी के अचानक घर से लापता होने के बाद पति ने चितरी थाने में मामला दर्ज कराया. लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. इसी से नाराज लोगों ने बीते दिन एसपी ऑफिस का घेराव किया. 

बता दें कि महिला दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी जबकि उसका पति मुंबई में काम करता था. पति की गैरमौजूदगी में महिला इलाज के लिए अक्सर गुजरात और उदयपुर जाती रहती थी. 10 जुलाई को भी वो खुद को बीमार बताकर गुजरात इलाज के लिए गई थी लेकिन 13 जुलाई तक वापस नहीं लौटी. 

Advertisement
दीपिका और उसका दोस्त

इस बीच उसने पति को व्हाट्सऐप कॉल कर कहा कि 'तुम मुझसे दुखी रहते थे इसलिए मैं तुमसे दूर आ गई हूं...' ये सुनकर पति के होश उड़ गए. वो आनन-फानन मुंबई से घर आया तो देखा तो पत्नी गायब मिली. घर चेक किया तो लाखों के जेवर और कैश भी गायब था. जिसके बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसकी जांच अभी चल रही है.

ये भी पढ़ें- जैसा देश, वैसी देशभक्ति... अंजू ने मनाया 14 अगस्त तो सीमा हैदर ने लहराया तिरंगा

मामले में चितरी थाना अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि मुकेश पाटीदार ने रिपोर्ट में अपनी पत्नी दीपिका के 7 जुलाई 2023 के दिन घर से इलाज के नाम पर गुजरात जाने की बात बताई है. वहीं से पत्नी लापता हो गई. हम लोग जांच-पड़ताल कर रहे हैं. 

इस बीच महिला की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह एक युवक के साथ बुर्का पहने नजर आ रही है. जबकि दूसरी तस्वीर में वो साड़ी में दिख रही है. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. महिला के कुवैत जाने की बात भी सामने आ रही है. 

Advertisement
Advertisement