राजस्थान के धौलपुर में एक महिला ने सरकारी कर्मचारी पर नौकरी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसका मेडिकल कराया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, धौलपुर के बाड़ी कि रहने वाली महिला (30 साल) की चार साल पहले उसके पति से अनबन हो गई थी. इसके बाद वो दो बच्चों को साथ लेकर मायके आ गई. वहां घरेलू कामकाज करके अपना और बच्चों का पालन पोषण कर रही थी. इसी बीच उमरेह गांव के सुरेंद्र सिंह से उसकी दोस्ती हो गई, जो कि सहायक विकास अधिकारी है.
'नौकरी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया'
उसने महिला की काफी मदद की और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. महिला का आरोप है कि उसने सरकारी नौकरी का झांसा देकर पिछले दो साल में कई बार दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसने 1 लाख 65 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद जब उसकी असलियत पता चली तो उसने अपने पैसे मांगे. इस पर वो धमकी देने लगा.
'अगर पुलिस में शिकायत की तो 36 टुकड़े करूंगा'
उसने कहा, अगर पुलिस में शिकायत की तो 36 टुकड़े करूंगा. महिला का ये भी कहना है कि वो बदमाशों के संपर्क में रहता है. डरी सहमी महिला ने आरोपी के खिलाफ बाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 376 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है.