अलवर के तिजारा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की मीट काटने वाले चाकू से वार कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. मामले में फरार चल रहे आरोपी छोटे भाई ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस से कहा कि उसे वारदात पर बहुत अफसोस है.
आरोपी जगदीश ने बताया कि वह घटना के बाद घबरा गया था. इसलिए घर से भाग गया था. मगर, जब होश आया, तो अफसोस हुआ और लगा कि सब कुछ खत्म हो चुका है. खुद आरोपी ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया. उसने कहा कि शराब पीने के लिए बड़े भाई बुद्धन से 20 रुपए मांगे थे. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ.
पेट की आंते तक निकल आई थीं बाहर
गुस्से में उसने पास में पड़े मांस काटने वाले चाकू चाकू से बड़े भाई की हत्या कर दी. चाकू के वार इतने तेज थे कि बुद्धन के पेट से आते भी बाहर आ गई थीं. वारदात के दौरान जगदीश ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में हत्या को अंजाम देने के बाद वह घर से फरार हो गया था. वारदात तिजारा के शाहाबाद गांव में 19 दिसंबर को हुई थी.
नशा उतरने पर हुआ हत्या का अफसोस
जगदीश ने बताया कि जब उसे होश आया, तो उसे अफसोस हुआ. लिहाजा, वह खुद सरेंडर करने थाने पहुंच गया. वहां अपना गुनाह कबूल कर लिया. जगदीश ने बताया कि उसका भाई चिकन की सब्जी लेकर घर आया था. उसने अपने बुद्धन से शराब पीने के लिए 20 रुपए मांगे.
बुद्धन ने पैसे देने से कर दिया था इंकार
मगर, भाई ने एक डंडे से उसके सिर पर वार किया और पैसे देने से मना कर दिया. इस पर जगदीश को गुस्सा आ गया और उसने शराब के नशे में पास ही पड़े मांस काटने वाले चाकू से बुद्धन के पेट पर हमला कर दिया. जगदीश ने कहा कि घटना के बाद उसको कुछ समझ नहीं आया और पुलिस के डर से वो मौके से फरार हो गया. शराब का नशा उतरने पर उसे एहसास हुआ कि उसने बड़े भाई का कत्ल करने का गुनाह किया है. इसके बाद वह खुद को कोसने लगा और अफसोस करने लगा.
कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा
मामले में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जगदीश के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. वहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया है. आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद किया जाएगा.