उदयपुर में अंजाम दिए गए क़त्ल की वारदात ने मृतक कन्हैया के घरवालों से लेकर राज्य और देश की सियासत करने वालों तक को बुरी तरह से झकझोरकर रख दिया है. कन्हैया के घरवालों ने इंसाफ की गुहार लगाई है. इस बीच आजतक आरोपियों के घर तक जा पहुंचा. आरोपी रियाज के मकान मालिक का कहना है कि रियाज ज्यादा बात नहीं करता था. संवाददाता अरविंद ओझा ने आरोपी को लेकर मकान मालिक से खास बात की. जिसमें ये भी सामने आया कि आरोपी ने 12 जून को ही ये कमरा किराए पर लिया था. जिसे राजस्थान पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.