scorecardresearch
 
Advertisement

Alwar Temple Demolition: अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो

Alwar Temple Demolition: अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो

राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर 300 साल पुराने एक मंदिर को बुलडोजर से ढहा दिया गया. ये मंदिर राजगढ़ के सराय मोहल्ले में था. कटर से मूर्तियों को तोड़ दिया गया. सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध भी किया. यहां कुल तीन मंदिर तोड़े गए, लोगों की भीड़ ने इसका विरोध भी किया लेकिन नगरपालिका के दस्ते ने मंदिर को हटा दिया. नगर पालिका का कहना है कि मास्टर प्लान में मंदिर नहीं था. हिंदू संगठनों ने विधायक एसडीएम के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है. कई हिंदू संगठन अलवार के राजगढ़ पहुंच रहे हैं. देखें

A 300-year-old Shiva temple in Sarai Mohalla in the Alwar district of Rajasthan was demolished on Friday. A complaint was filed against the Executive officer (EO) of the nagar panchayat, Sub Divisional Magistrate (SDM) and the Rajgarh MLA of the municipality to register a case in the police station. However, a case is yet to be filed in connection with the matter.

Advertisement
Advertisement